हुगली में शोभायात्रा के बीच दो गुटों में झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी

हुगली में शोभायात्रा के बीच दो गुटों में झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बार फिर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। यहां हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा हुगली के रिशरा में हिंदू संगठन शोभायात्रा निकाल रहे थे। इस जुलूस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे। दिलीप घोष के जाने के बाद अचानक दो संप्रदायों में मारपीट शुरू हो गई। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया। हावड़ा में हुई हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के बाद लगातार दो दिन तक अशांति के बाद शिबपुर क्षेत्र में स्थिति बिगड़ गई थी। कई घंटों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। रामनवमी उत्सव के दौरान हावड़ा जिले के काजीपारा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान ही हिंसा हुई कई वाहनों को आग के हवाले किया गया था।

बर्दवान में बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में बीजेपी नेता और कोयला कारोबारी राजू झा की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई नीले रंग की कार को बरामद कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि राजू झा पर फायरिंग करने वाले इसी गाड़ी में सवार थे। शनिवार रात करीब आठ बजे हाईवे के किनारे स्थित शक्तिगढ़ में नीले रंग की कार में सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने राजू झा पर फायरिंग की थी। इससे ड्राइविंग सीट पर बैठे राजू और उनके एक सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर राजू झा को मृत घोषित कर दिया गया।

सासाराम ब्लास्ट में बम बनाने वाले ही हुए घायल

रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी तक दहक रहा है। वहीं राज्य के डीजीपी आर. एस. भट्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। हिंसा में 109 लोग लिप्त पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है। कानून की पूरी ताकत के साथ उपद्रवियों से निपटा जाएगा। राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की साजिश रची गई थी। डीजीपी आर. एस. भट्टी आगे बताया कि राज्य में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। नई बात सामने आई है कि सासाराम में जो बम ब्लास्ट हुआ था और उसमें जख्मी होने वाले ही बम बना रहे थे। ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इस संबंध में साक्ष्य भी जुटाए हैं, जो कि अपराधियों की साजिश की तस्दीक करते हैं। आरोपी घायलों के ठीक होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।