रंगों से सराबोर शहर, जायके का लिया लुत्फ

रंगों से सराबोर शहर, जायके का लिया लुत्फ

जबलपुर। उत्तर-मध्य विधायक विनय सक्सेना द्वारा रंगपंचमी के मौके पर आयोजित की गई विशाल रंगयात्रा शहरवासियों के दिलों पर पर्व की मौजमस्ती और आनंद की अमित छाप छोड़ने में पूरी तरह कामयाब रही। इस पर रंग-गुलाल की फुहारें,स्वादिष्ट जायकों का लुत्फ शहर वासियों ने जमकर उठाया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रंगयात्रा का भव्य शुभारंभ छोटे फुहारे से हुआ। जहां शहर की गुंजन कला सदन सहित विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र हुए और सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर यात्रा का सफर प्रारंभ किया।

डीजे, ढोल, धमाल और बैंड की मनमोहक धुनों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। छोटा फुहारा से मिलौनीगंज चौक, कोतवाली, सराफा, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, लॉर्डगंज, सुपरमार्केट होते हुए यात्रा गोलबाजार पहुंची। इस दौरान रास्ते में जगहझ्रजगह शहर के विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक एवं आध्यात्मिक संगठनों ने मंच लगाकर रंगयात्रा में शामिल रंगयात्रियों का गर्मजोश स्वागत किया।

यात्रियों पर फूल और गुलाल की वर्षा करने के साथ ही शरबत, छांछ, ठंडाई, जलजीरा, मंगोडे आदि स्वादिष्ट व्यंजनों से किया गया आत्मीय स्वागत व अगवानी ने आयोजन में शामिल लोगों के उत्साह को दोगुना कर दिया।

परिवार सहित हुए शामिल

खास बात यह रही कि शहर के इतिहास में होली के मौके पर किये गये रंग गुलाल से भरपूर आयोजन रंगयात्रा में लोग अपने परिवार सहित शामिल हुए। रंगयात्रा में महिलाओं और युवतियों की तादात भी चर्चा का विषय रही। फूल गुलाल उड़ाते, मस्ती में नाचते गाते लोगों से भरपूर रंगयात्रा जब गोलबाजार मैदान पहुंची तो वहां भी बड़े पैमाने पर सभी के लिए चाट फुलकी सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन और स्वादिष्ट भोजन का भारी इंतजाम किया गया था।

ये रहे शामिल

रंगयात्रा आयोजन में पं वासुदेव शास्त्री,पं रोहित दुबे, पंडित तरुण चौबे, पं मोहन चौबे, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, विधायक लखन घनघोरिया, पार्षद अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी,हर्षित यादव, सराफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन, जैन समाज, श्री गहोई वैश्य समाज, चौरसिया समाज,व्यापारिक संगठनों और गुंजन कला सदन आदि ने हिस्सा लिया।

भाजपा ने खेली होली

होटल दत्त रेसिडेन्सी में भाजपा कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी महिला पार्षद एवं भाजपा नेत्रियों का सम्मान किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभात साहू का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशाल दत्त, नवीन रिछारिया, राजेश मिश्रा, दीपांकर बैनर्जी उपस्थित थे। साथ ही साथ उत्तर विधान सभा के प्रभारी संतोष जैन, शरद जैन, स्वाती-सदानंद गोडबोले, आशीष दुबे, डॉ. जितेन्द्र जामदार, शरद अग्रवाल, अनिन्द चौधरी, रूपराम पटेल, रवि मिश्रा, चक्रेश नायक, शुभम अवस्थी, दीप महदेले की उपस्थिति रही।

पेंशनर्स ने उड़ाए गुलाल

पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एचपी उरमलिया के नेतृत्व में पेंशनर्स ने टाउन हॉल में गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण कर होली खेली। इस मौके पर इस माह जिन पेंशनर का जन्म दिन है, उनका पुष्पाहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम में फरवरी और मार्च में जिन साथियों के जन्मदिन थे उन्हें श्रीफल और शॉल से स्म्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर राष्ट्र गायन हुआ। आयोजन में गौरीशंकर पांडे, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी शुक्ला, एके शुक्ला, जीपी सराठे, बीएसपी गौर, देवी प्रसाद दुबे, केपी चतुर्वेदी, आरएन सोनी, श्रीकांत बाजपेई, मो. अफजल, शिव कुमार जाट, सीएस ठगेले उपस्थित रहे।

क्षत्रिय महासभा का होली मिलन

अभा क्षत्रिय महासभा का होली मिलन पचमठा मंदिर अधारताल में रंगपंचमी पर होली मिलन हुआ। आयोजन के संबंध में योगेश सिंह राठौड़ ने बताया कि युवा साथियों द्वारा वरिष्ठजनों, मातृशक्ति का आशीर्वाद लेकर क्षत्रिय-क्षत्राणियों के साथ रंग-गुलाल, फूलों से रंगपंचमी मनाई। वहीं हास्य कविताओं, लोक गीतों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकसंस्कृति की अनुपम छटा को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हुए। साथ ही आनेवाले आयोजनों को लेकर भी मंथन किया गया। कार्यक्रम में अभा क्षत्रिय महासभा रानीताल, क्षत्रिय परिवार रांझी, करणी सेना के साथी उपस्थित रहे।

रंग यात्रा के बाद चंद घंटों में कर दी सफाई

शहर भर में रंगपंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और सभी संस्कारधानी के लोग सतरंगी रंगों के बीच मिलते जुलते और एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं देते नजर आए। इस बीच आज रंगपंचमी पर्व को और अधिक रंग देने उत्तर मध्य विधान सभा क्षेत्र में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं विधायक विनय सक्सेना की अगुवाई में रंग यात्रा निकाली गई। इस बीच सड़कें गुलाल से रंगीन हो गई पर सफाई सैनिकों की तत्परता से रंग यात्रा के तुरंत बाद ही मार्ग पूर्व की तरह चमचमाती नजर आने लगी। यह कमाल नगर निगम के सफाई संरक्षकों ने कर दिखाया, जिसके लिए महापौर ने उन्हें विशेष शुभकामनाएं दी है। महापौर ने रंगपंचमी पर्व पर नागरिकों के साथ नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों को भी बधाई दी।

कायस्थ महासभा ने किया स्वागत

रंग यात्रा का स्वागत अभा कायस्थ महासभा ने पुष्प वर्षा कर किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चमन श्रीवास्तव, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, मधु यादव, प्रशांत मिश्रा, मयंक श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, सुनील श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, दीप्ति श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, भानु श्रीवास्तव, विजय खरे, जितेंद्र श्रीवास्तव, मानवेंद्र सिंह, अजय वर्मा, इनायत अली ने बड़ा फुहारा चौक पर पुष्प वर्षा करते हुये स्वागत किया। कायस्थ महासभा एवं क्षत्रिय महासभा द्वारा आईसक्रीम का भी वितरण किया गया।