बे मौसम बारिश से भीगा शहर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

बे मौसम बारिश से भीगा शहर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

ग्वालियर। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे अचानक मौसम ने करवट ली है। शहर के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, तो शहर के आसपास कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओले गिरने की सूचना है। बारिश और ओले के कारण तापमान में गिरावट आई है और जो लोग गर्मी से परेशान थे उन्हें इस बेमौसम बारिश ने राहत प्रदान की। आने वाले दिनों में मौसम का इसी प्रकार का रूप देखने को मिल सकता है। बारिश की वजह से शहर के कुछ इलाकों में गड्ढों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही शहर के पास स्थित गिरवाई में ओले गिरने से खीरा एवं मैथी की फसल को नुकसान पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 16 मार्च से एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से पूर्व मध्यभारत की ओर निम्न स्तरीय दक्षिण पूर्वी नम हवाएं और मध्यक्षोमंडलीय पश्चिमी ट्रफ के परस्पर टकराव का अनुमान है।

गिर सकते हैं 18 तक ओले

मौसम विभाग द्वारा जारी किए पूर्व अनुमान के मुताबिक आने वाले दो तीन दिन और ग्वालियर-चंबल में इसी प्रकार का मौसम रह सकता है। जो अनुमान जारी किया गया है उसके अनुसार भोपाल, इंदौर जबलपुर सहित अन्य शहरों के साथ ही ग्वालियर चंबल में 18 मार्च तक ओलावृष्टि हो सकती है। अगर ऐसा होता तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।