कोहरे से ढका शहर, ठंड से दो की मौत

कोहरे से ढका शहर, ठंड से दो की मौत

ग्वालियर। पहाड़ी क्षेत्रों से सटे राज्यों में जबरदस्त धुंध का असर सोमवार को अंचल में दिखा है। ग्वालियर शहर के भीतर दृश्यता 20 मीटर रही है, जबकि आसपास के हाईवे से जुड़े क्षेत्रों में कुछ भी नजर नहीं आया। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा कोहरा ज्यादा घना हाईवे पर था, इसीलिए वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। रविवार से ज्यादा घना कोहरा सोमवार को अलसुबह नजर आया। सुबह 8.45 बजे लोग जब माधव नगर से निकलकर घूमते हुए एजी ऑफिस पुल पर आए तो उन्हें पुल नजर नहीं आया।

सराफा बाजार से विक्टोरिया मार्केट नहीं दिखी तो अपेक्स बैंक से मृगनयनी एम्पोरियम नजर नहीं आया। शहर के समीप हाईवे की स्थिति तो और भी ज्यादा खराब थी। सूर्यदेव दर्शन के बाद ही धुंध छंट सकी। मौसम विज्ञानी प्रसून पुरवार ने बताया कि कोहरा ने अब कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। अगले 24 घंटे तक यही स्थिति रहने का अनुमान है। घना कोहरा छाने से हवा की रफ्तार थम गई, पहाड़ों से बर्फ घुली हुई हवा नहीं आने से गलन का सुबह अहसास नहीं हुआ। इसीलिए न्यूनतम पारा उछलकर 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

सड़कों पर रात बिताने वाले दो की मौत

सर्दी का कहर अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है, बेसहारा लोगों पर सर्दी का सितम इस कदर भारी पड़ रहा कि बीती रात दो बुजुर्गों की मौत हो गई। मामला पड़ाव थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पुलिस को मार्कंडेश्वर मंदिर के पास एक लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके साथ दूसरे स्थान पर पुलिस को एक अन्य बुजुर्ग बेहोश सड़क पर मिला। जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने दोनों मौत ठंड के कारण होना बताई हैं। ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि बीते रोज मार्कंडेश्वर मंदिर के पास एक बुजुर्ग की लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया।

मृतक की उम्र करीब साठ साल है और उसने पेंट और शर्ट पहना हुआ था। डॉक्टरों के मुताबिक रात में सोते समय सर्दी लगने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पता नहीं चला है कि मृतक कहां का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के लिए ग्वालियर सहित आसपास के जिलों को इसकी सूचना दी। वहीं पड़ाव थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच में पता चला कि उनकी दिमाग की नस फटने से मौत हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि अकसर असहनीय ठंड के कारण ऐसा होता है।