सिटी सेंटर सबसे ज्यादा रहा प्रदूषित, 406 पर पहुंचा AQI
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स गड़बड़ा गया है, नगर निगम के तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदूषण पर लगाम नहीं कस पाई है। मंगलवार को सिटी सेंटर में हवा इतनी ज्यादा प्रदूषित हो गई है कि ईएनवी की डेली रिपोर्ट के मुताबिक 406 एक्यूआई दर्ज किया गया। दमा के मरीजों के लिए यह ज्यादा नुकसानदायक है। सिटी सेंटर के अलावा महाराज बाड़ा पर एक्यूआई 334, डीडी नगर में 328 तथा फूलबाग पर 301 एक्यूआई दर्ज किया गया है। यानि ग्रेटर ग्वालियर प्रदूषण की चपेट में है। सिटी सेंटर सहित चारों क्षेत्रों में प्रदूषण ही प्रदूषण दिखाई दे रहा है। यह प्रदूषण धूल और धुआं से नहीं है, चोरी छिपे जलाई जा रही पराली की वजह से यह स्थिति बनी है, इसीलिए धुआं से एक्यूआई का समीकरण गड़बड़ा हो गया। एक्यूआई 400 के ऊपर पहली बार पहुंचा है।
रात्रि का तापमान गिरा, बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम पारा 13.6 डिग्री तथा अधिकतम पारा 28.5 दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि शाम का पारा गिरने से ठंड का बढ़ना स्वाभाविक है।
एक्यूआई 406 पर पहुंचना ही काफी गंभीर है। ग्वालियर शहर के चार हिस्सों में से तीन जगह बहुत ही खराब स्थिति है जबकि सिटीसेंटर का इलाका 406 तक जा पहुंचा। आरआर सेंगर, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी