न्यू ईयर के वेलकम को झूमा शहर, हुए कई आयोजन
ग्वालियर। रविवार रात्रि के 12 बजते ही शहर के होटल, क्लब और रिसोर्ट वेलकम 2024 के स्वगत से गूंज उठे। कपल्स ने बैेलून उड़ाए तो कई जगह आतिशबाजी की धूम दिखी। अलविदा 2023 कहते हुए लोगों ने न्यू ईयर का स्वागत किया। उधर आबकारी विभाग ने एफएल5 के 54 लाइसेंस जारी किए, लेकिन घरों के लिए एक भी लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं आया। पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही और चौराहों पर ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर जाते हुए लोगों को चेक किया। न्यू ईयर बेस्ड थीम पर कपल्स, युवा डीजे पर जमकर थिरके। रिसोर्ट्स में न्यू ईयर का धमाल ज्यादा दिखा। क्लब में हैप्पी न्यू ईयर का वेलकम करते हुए कपल्स, ओल्ड कपल्स ने डांस से परहेज नहीं किया। हाईवे पर ढाबों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की जमकर तैयारी की गई थी। सचिन तेंदुलकर मार्ग, सिरोल मार्ग पर स्थित रिसोर्ट में काफी संख्या में शहरवासी सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे।
पुलिस की निगरानी में हुआ नए साल का वेलकम सात सौ जवानों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
नए साल के वेलकम सेलिब्रेशन के दौरान हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए। कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने रविवार की शाम से ही शहर के प्रमुख चौराहों और पांच दर्जन से अधिक चेकिंग प्वाइंटों पर 700 जवानों को मैदान में उतार दिया। इसके साथ ही न्यू ईयर पार्टियों के लिए पहली बार तीन निर्भया वाहनों को भी निगरानी का जिम्मा सौंपा गया। इस बार पुलिस का फोकस ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ ही नशे में गाड़ी चलाने वालों पर रहा। वहीं पुलिस ने पहले ही सभी होटलों और पार्टी करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर सीमा से अधिक शोर हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
नए साल के जश्न के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए पुलिस ब्रीथ एनालाइजर के साथ सड़कों पर मुस्तैद रही। रडार पर आने वालों को पुलिस ने कम से कम पांच सौ रुपए के जुर्माने के बाद छोड़ा। वहीं हिदायत के बाद भी हुड़दंग करने वालों को पुलिस ने हवालात तक पहुंचाया, आखिर में पुलिस ने गलती मानने वालों को जुर्माने के बाद चलता कर दिया।
पार्टी के लिए 54 लोगों ने मांगे एफएल-5 लाइसेंस, घर के लिए एक भी नहीं
सुरा प्रेमियों द्वारा नए साल पर जश्न मनाने के लिए ग्वालियर आबकारी विभाग को 54 लोगों ने एफएल-5 (एक दिन का लाइसेंस) की मांग की है। जिससे लगभग 360000 का राजस्व प्राप्त किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार लाइसेंस के लिए जारी ऑनलाइन प्रक्रिया में बीते साल से लगभग दो गुना आवेदन आए हैं। जिनमें घर के लिए एक भी आवेदन नहीं है। मध्यप्रदेश आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की पॉलिसी में एक दिन के लिए शराब लाइसेंस देने की व्यवस्था जारी की थी। जिसके चलते आवेदक किसी भी समय अपने घर पर मात्र 500 रुपए की फीस, पार्टी का स्थान, आईडी व आवेदन के साथ ऑनलाइन ही लाइसेंस ले सकता है।
इसके लिए लाइसेंस धारक को शराब की सप्लाई सीधे बाजार में खुली दुकानों से लेनी होती है और उसके बाद लाइसेंस धारक अपनी शराब पार्टी का मजा साथियों के साथ ले सकता है और आपकी पार्टी में कोई खलल नहीं डाल सकता। लाइसेंस लेने के चलते मैरिज गार्डन, हॉल और रेस्तरां के लिए भी लाइसेंस लिए जा सकते हैं। हालांकि हाउस पार्टी में 4 बोतल से अधिक शराब होने पर लाइसेंस लेना अनिवार्य है। 31 दिसंबर की रात अवैध मदिरापान कराने के 5 प्रकरण कायम किए गए । इस दौरान शहर के तथा आसपास के होटल और ढाबों की सघन चेकिंग की गई।