चीन ने ताइवान के समुद्र से गुजारे पोत, अमेरिका ने भी किया शक्ति प्रदर्शन

चीन ने ताइवान के समुद्र से गुजारे पोत, अमेरिका ने भी किया शक्ति प्रदर्शन

बीजिंग। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी और ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की वाशिंगटन में हुई बैठक पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच, चीन और अमेरिका ने अपनी-अपनी नौसेनाओं की ताकत का प्रदर्शन करने के लिए ताइवान जलडमरुमध्य में विमान वाहक पोतों को गुजारा है। यह जलमडरुमध्य ताइवान को चीन की मुख्य भूमि से अलग करता है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीनी नौसेना का बेड़ा विमान वाहक पोत शांडोंग के नेतृत्व में ताइवान के दक्षिण पूर्व जल क्षेत्र में पहुंचने से पहले बशी चैनल से गुजरा जो ताइवान को फिलीपीन से अलग करता है। हांगकांग से प्रकाशित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ अखबार ने गुरुवार को खबर दी कि चीन का विमान वाहक पोत पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के अपने पहले अभियान पर निकल रहा है। ताइवान के रक्षा मंत्री चिऊ कुओ-चेंग ने बताया कि अमेरिका का विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज ताइवान के पूर्वी तट से करीब 400 समुद्री मील दूर गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि वह (निमित्ज) शांडोंग की वजह से वहां मौजूद है, लेकिन इन दोनों घटनाओं का कुछ जुड़ाव हो सकता है। गौरतलब है कि चीन के आक्रामक रवैये के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने बुधवार को ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की मेजबानी की और उन्हें अमेरिका का करीबी मित्र बताया। ताइवान की नेता के साथ अमेरिकी अधिकारी की यह दूसरी उच्च स्तरीय बैठक है।

ताइवान के पूर्व राष्ट्रपति मा यिंग जोउ की मेजबानी कर रहा चीन

इस बीच, चीन ताइवान के पूर्व राष्ट्रपति मा यिंग जोउ की मेजबानी कर रहा है जो बीजिंग समर्थक नेता माने जाते हैं। वह वर्ष 2008 से 2016 के बीच ताइवान के राष्ट्रपति थे। मा बुधवार को चीन की मुख्य भूमि की यात्रा के अंतिम पड़ाव के तहत बुधवार को शंघाई बंदरगाह पहुंचे। इस अवसर पर चीनी नौसेना ने स्वशासित द्वीप के नजदीक गश्त की शुरूआत की। चीन के विदेश मंत्रालय ने साई-मैक्कार्थी की बैठक की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि अमेरिका, ताइवान और अमेरिका के अधिकारियों के बीच मुलाकात और अमेरिका-ताइवान संबंधों को बढ़ाकर ताइवान के अलगाववादियों को मंच प्रदान कर रहा है। हालांकि मैक्कार्थी और साई कैलिफोर्निया में एकजुटता दिखाने के लिए साथ खड़े नजर आए।