चीन ने सरकारी कर्मचारियों के आईफोन इस्तेमाल पर लगाया बैन

चीन ने सरकारी कर्मचारियों के आईफोन इस्तेमाल पर लगाया बैन

नई दिल्ली। चीन ने आईफोन को लेकर नया फैसला किया है। अब चीन में सरकारी कर्मचारी आईफोन और अलग विदेशी डिवाइस का उपयोग नहीं कर सकते हैं। ये सभी नियम चीन ने इसलिए बनाए है, क्योंकि वह चाहते हैं कि उनके देश से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर न जाए और साथ ही देश के लोग विदेशी प्रोडक्ट्स पर बिलकुल भी निर्भरता न हो। एक रिपोर्ट के अनुसार ये भी सामने आया है, कुछ केंद्रीय एजेंसियों के कर्मचारियों को उनके द्वारा चैट समूहों या बैठकों के माध्यम से ऐसे उपकरणों को कार्यालय में न लाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये आदेश कितने हैं।

चीन में लोकप्रिय है एप्पल :

एप्पल आईफोन चीन के हाई-एंड स्मार्टफोन बाजार पर हावी हैं और देश में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं। क्यूपर्टिनो स्थित तकनीकी दिग्गज के राजस्व में चीन का योगदान लगभग 19 प्रतिशत है। चीन को स्थानीय स्तर पर एकत्रित डेटा को एक जगह करने के लिए कुछ विदेशी कंपनियों की आवश्यकता होती है।