चीन ने फिर कहा- अरुणाचल और अक्साई चिन हमारा हिस्सा
मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक्स पर जारी किया नया नक्शा
बीजिंग। सीमा पर शांति बहाली की बातें करने वाला चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। उसने 2023 के लिए अपना नक्शा जारी किया है। इसमें उसने अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को भी अपना हिस्सा बताया है। चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक्स पर सोमवार को यह नक्शा जारी किया और उसे मंत्रालय की वेबसाइट पर भी डाल दिया। नए नक्शे में ताइवान को भी चीन अपना हिस्सा बताता है और उसे अपने साथ मिलाने का दंभ भरता है। वहीं, दक्षिण चीन सागर पर उसके दावे का वियतनाम, फिलीपींस, मलयेशिया, ब्रुनेई और ताइवान खारिज करते हैं और अपने-अपने क्षेत्र में इस पर अपना दावा जताते है।
भारत को मंजूर नहीं दावा
चीन अरुणाचल को दक्षिण तिब्बत बताता है। भारत ने उसके दावे को खारिज करते हुए बार-बार कहा है कि अरुणाचल भारत का अंग है। अक्साई चिन जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है, जिसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जे में ले लिया था।
अर्थव्यवस्था बचाने कोविड टेस्ट से बैन हटाया
चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ऐलान किया है कि अब विदेश से आ रहे यात्रियों को कोविड टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, देश में आने वाले यात्रियों को अब बुधवार 30 अगस्त से कोविड के लिए परीक्षण कराने की आवश्यकता नहीं होगी। बुधवार से देश में आने वाले यात्री बिना किसी कोविड टेस्ट के प्रवेश कर सकेंगे। मंत्रालय ने माना कि महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है, जिसके बाद यह प्रतिबंध हटाया गया है।