फ्रांस में बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो होगी जेल
पेरिस। फ्रांस की नेशनल असेंबली में एक नया बिल पास हुआ है, जिसके तहत मां-बाप अपने बच्चे की फोटो या वीडियो या उनसे जुड़ा कुछ भी सोशल मीडिया पर बिना उनकी इजाजत के पोस्ट नहीं कर पाएंगे। ये कदम बच्चों की प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए फ्रांस की सरकार द्वारा उठाया गया है। इस बिल को सांसद ब्रूनो स्टडर ने असेंबली में रिप्रेजेंट किया था, जिसका मकसद बच्चों को ये रियलाइज कराना है कि उन्हें अपनी प्राइवेसी पर पूरा अधिकार है। इस बिल को फ्रांस की नेशनल असेंबली ने पास कर दिया है। बिल के तहत यदि माता-पिता में से कोई भी बच्चे की तस्वीर या वीडियो बिना पूछे इंटरनेट पर शेयर करता है तो ऐसी स्थिति में दोनों को प्रशासनिक कार्रवाई से गुजरना होगा। यदि मां- बाप बच्चों की तस्वीर या वीडियो आदि सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो उन्हें पहले बच्चों से परमिशन लेनी होगी और फिर जाकर वो ऐसा कर सकते हैं, यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल भी हो सकती है।
फ्रेंच काउंसिल ऑफ एसो. ने की थी बिल लाने की मांग
बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली फ्रेंच काउंसिल ऑफ एसोसिएशन ने यूरोपोल और इंटरपोल से ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री के प्रसार को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद ऐसा कानून लाने पर बात शुरू हुई थी।
बिल में हैं ये प्रावधान
बिल के मुताबिक यदि माता-पिता प्राइवेट फोटो को ऑनलाइन अपलोड करते हैं तो पहले बच्चे की उम्र और मैच्योरिटी के आधार पर तय करना होगा कि फोटो को शेयर करें या नहीं। यदि बच्चे असहमत हैं तो पैरेंट्स को ऑनलाइन कुछ भी पोस्ट करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
बच्चों की फोटो का होता है गलत इस्तेमाल
फ्रांस की संसद में इस विधेयक को लाने वाले नेता ब्रूनो स्टडर ने बताया कि बच्चों की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी के लिए इस्तेमाल की जा रही है और फिर उन्हें इसके जरिए ब्लैकमेल किया जाता है। इसके चलते बच्चों को कई बार मेंटल प्रेशर से होकर गुजरना पड़ता है। इस सब को कम करने के लिए सरकार ने ये नया बिल पास किया है।
भारत में नहीं है प्राइवेसी से जुड़ा कोई नियम
फिलहाल भारत में प्राइवेसी से जुड़ा ऐसा कोई नियम माता-पिता या बच्चों के लिए लागू नहीं किया गया है। हालांकि माता-पिता सोशल मीडिया ऐप्स पर ये जरूर तय कर सकते हैं कि उनके बच्चे किस तरह का कंटेंट इन ऐप्स पर देखें।
पैरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान
♦ बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना जोखिम भरा हो सकता है लेकिन अगर इसे सही तरीके से किया जाए तो यह सुरक्षित हो सकता है।
♦ माता-पिता को अपनी सेटिंग्स प्राइवेट करके रखनी चाहिए, ताकि बच्चों की तस्वीरों को उनके परिवार वाले और रिश्तेदार ही देख पाएं।
♦ माता-पिता बच्चों की वैसी तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर शेयर करें, जिसमें उनका पूरा चेहरा और शरीर न दिखे।
♦ पीछे से ली गई तस्वीरों को शेयर करना ज्यादा सुरक्षित होता है।