समर कैंप में ‘फेंसिंग’ में बढ़ी बच्चों की रुचि, क्रिएटिव वर्कशॉप में ले रहे भाग
गर्मी की छुट्टियां लग चुकी हैं, ऐसे में बच्चे अपना हुनर दिखाने के लिए मैदान में उतर गए हंै। शहर में विभिन्न जगहों पर समर कैंप वर्कशॉप की शुरुआत हो गई। इसमें बच्चें अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं, तो कई बच्चे डांस मूवमेंट की जानकारी ले रहे हंै। वहीं पेंटिंग के साथ साइंस से जुड़ी चीजों को भी समझ रहे हैं। स्टोरी टेलिंग, टीम बिल्डिंग वर्कशॉप भी बच्चों के लिए हो रही हैं। इसके अलावा टीटी नगर स्टेडियम में हर साल की तरह बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू हो गई है, जहां बच्चे फुटबॉल के साथ फेंसिंग व जिम्नास्टिक में अपना हुनर दिखा रहे हैं। हुनर सीख रहे हैं।साइंस सेंटर और स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में समर कैंप शुरू होने वाला है।
बच्चे 40 तरह के वाद्य यंत्र बजाना सीख रहे
गांधी भवन में वैशाली गुप्ता के निर्देशन में अभिनय की बारीकियों को सिखाया जा रहा है। उन्होंने उदयशंकर स्टाइल पर केंद्रित बैले के मूवमेंट के बारे में बच्चों को बताया। साथ ही सारंगी उस्ताद इशाक खान डागर बच्चों को शास्त्रीय गायन में राग भैरव के आरोह-अवरोह का रियाज करा रहे हैं। वहीं 40 तरह के वाद्ययंत्र बजाना बच्चों को सिखाया जा रहा है। वर्कशॉप में जंगली जानवरों के मुखौटे पेपरमैशी से बनाना सिखाया जा रहा है जिसे बच्चे एंजॉय कर रहे हैं।
150 बच्चे सीख रहे डांस की बारीकियां
जवाहर बाल भवन में नृत्य प्रभाग प्रभारी संघमित्रा ने बताया कि क्लास में 150 से अधिक बच्चों को डांस की बेसिक बारीकियों को अवगत कराया जा रहा है। वहीं बच्चों के दो ग्रुप बनाए हैं, जिसमें एक ग्रुप में 5 से 10 वर्ष के बच्चे है। दूसरे ग्रुप में 11 से 16 वर्ष के बच्चे। बच्चों को फोक डांस के अलावा कथक नृत्य सीखा रही हूं। अभी तक गुरू वंदना पर नृत्य तैयार किया है। साथ ही देशभक्ति गीतों पर नृत्य सीख रहे हैं।
50 बच्चे सीख रहे हैं फेंसिंग
टीटी नगर स्टेडियम में समर कैंप में लगभग 50 से अधिक बच्चे फेंसिंग खेल का हुनर कोच शानू बसेडिया से सीख रहे है। फेसिंग खेल में 3 इवेंट एप्पी, फॉयल और सेबर होते हैं। इस खेल को खेलने से बच्चे फिजिकल फिट होने के साथ साथ मेंटली भी फिट होते हैं। फेंसिंग को फिजिकल चेस भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि अब फेंसिंग में भी बच्चे आ रहे हैं, पहले जहां चार से पांच ही बच्चे फेंसिंग सीखते थे, वहीं अब इनकी संख्या 50 से अधिक हुई है। साथ ही बच्चे इसमें कॅरियर भी बना रहे हैं।
एसवीएल में होगा कैंप आउल चिल्ड्रन फेस्ट
स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में हर वर्ष समर वेकेशन में बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में एसवीएल और आॅरेन्ज आउल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों के लिए दो दिन 13 और 14 मई को 'कैंप आउल चिल्ड्रन फेस्ट' का आयोजन किया जा रहा है। लाइब्रेरी के उप प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि इस फेस्ट की थीम सोशल इमोशनल लर्निंग रखी गई है, जिसके अंतर्गत बच्चों को लाइफ स्किल्स और इमोशनल इंटेलिजेंस के बारे में मनोरंजक व रोचक एक्टिविटीज के माध्यम से सिखाया जाएगा।