थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को समाजसेवी संस्था कराएगी शिर्डी की यात्रा

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को समाजसेवी संस्था कराएगी शिर्डी की यात्रा

ग्वालियर। थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए समाजसेवी संस्था श्री सच्चे साईं भक्त सोसायटी ने पहल करते हुए इन्हें आने वाले दिनों में शिर्डी की मुफ्त यात्रा कराने का फैसला लिया है। अभी तक इन बच्चों को ब्लड की मदद करने वाली यह संस्था न केवल इन बच्चों को घुमाने ले जाएगी, बल्कि बच्चों का पूरा खर्चा भी समिति के सदस्य उठाएंगे। संस्था के सदस्यों की माने तो ग्वालियर जिले में पहली बार इस प्रकार की पहल की गई है जिसके तहत 11 बच्चों का चयन किया गया है, जिसमें हर आयुवर्ग के बच्चे शामिल हैं। जिन बच्चों का चयन किया गया है वह काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह अधिकतर समय घर या फिर अस्पताल में समय बिताते हैं। यह यात्रा 9 सितंबर को प्रारंभ होगी और 12 सितंबर को समाप्त होगी। बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए रक्त अर्पण सेवा समिति के संस्थापक निर्मल सतवानी बच्चों के साथ रहेंगे। इसकी जानकारी इन्होंने सभी जगह अपने सदस्यों को दे दी है, क्योंकि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को रक्त की जरूरत पड़ती है।

अभिभावक भी जाएंगे साथ स्टेशन पर होगा स्वागत

समिति से मिली जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को ट्रेन के माध्यम से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा के दौरान हर बच्चे के साथ एक अभिभावक जाएगा। इसके साथ ही इस यात्रा में शामिल होने वाले मरीजों का डबरा, भोपाल एवं खंडवा सहित अन्य स्टेशन पर स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले में इस समय 200 से अधिक बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं और इन्हें हर महीने ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है।

मुझे बहुत खुशी है मेरी इस बीमारी की वजह से मेरे माता-पिता भी कहीं नहीं जा पाते हैं। मेरे साथ वह भी बाबा के दर्शन कर पाएंगे, मैं साईं बाबा से प्रार्थना करूंगा कि यह बीमारी पूरे देश से जल्द से जल्द समाप्त हो जाए। -महेश दुलानी,पीड़ित मरीज

संस्था ने हमारी खुशी के बारे में सोचा हम इनके आभारी हैं, मैं पहली बार शिर्डी जा रहा हूं। मेरे साथ कई ऐसे बच्चे भी हैं जो कि इस बीमारी से पीड़ित हैं, हमें हर महीने ब्लड चढ़वाना पड़ता है, हमसे कोई पैसे भी नहीं लिए जा रहे हैं। -यश वर्मा, पीड़ित मरीज

बच्चे बीमारी से पीड़ित हैं, इसलिए मेरे मन में यह ख्याल आया कि इनको साईंबाबा के दर्शन कराए जाएं, इसलिए हमने यह फैसला लिया कि बच्चों को शिर्डी ले जाया जाए, अभी हम केवल 11 बच्चों को ले जा रहे हैं। इस यात्रा का पूरा खर्चा हमारी समिति के सदस्यों द्वारा वहन किया जाएगा। -हरीश बलेचा, अध्यक्ष श्री सच्चे साईं भक्त सोसायटी