प्रॉपर विजन टॉय, डायनासोर क्ले मॉडल, पेंटिंग बनाकर बच्चों ने मनाया बाल दिवस

प्रॉपर विजन टॉय, डायनासोर क्ले मॉडल, पेंटिंग बनाकर बच्चों ने मनाया बाल दिवस

आंचलिक विज्ञान केंद्र (साइंस सेंटर) में मंगलवार को बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहर के पांच स्कूलों के स्टूडेंट्स के अलावा कई बच्चे अपने परिजनों के साथ बाल दिवस मनाने के लिए साइंस सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप, साइंस टॉय मेकिंग वर्कशॉप और चित्रकला कॉम्पिटिशन में अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप के साथ हुई। इसके बाद विज्ञान विषय पर आधारित मेक एंड टेक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले बच्चों ने वैज्ञानिक खिलौने विकसित किए तथा इनके माध्यम से विज्ञान के नियमों को खेल-खेल में समझा। साइंस सेंटर के क्यूरेटर साकेत सिंह कौरव ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 92 प्रतिभागी शामिल हुए, जिन प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया हैं उनके नाम एक हफ्ते बाद घोषित किए जाएंगे। वर्कशॉप में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए।

क्ले मॉडलिंग में बच्चों ने बनाए डायनासोर

क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप में कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के स्टूडेंट्स ने स्केल- डाउन मॉडल बनाए। इन बच्चों को डायनासोर के मॉडल बनाने से पहले सेंटर के पार्क ले जाकर डायनासोर के स्टैच्यू दिखाए गए, ताकि बच्चे समझकर डायनासोर का मॉडल बना सकें।

टॉय में बनाई सेंटर ऑफ ग्रेविटी किट

साइंस टॉय मेकिंग वर्कशॉप में भाग लेने वाले बच्चों ने पिंजरे में पक्षी, तितली बैलेंस किट, सेंटर ऑफ ग्रेविटी किट, न्यूटन की कलर डिस्क और हम्प्टी-डम्प्टी किट व अन्य चीजें बनाईं। इस वर्कशॉप में ग्रेफाईट स्कूल के 10 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।

पेंटिंग में बच्चों ने बनाए चाचा नेहरू के चित्र

कार्यक्रम का समापन चाचा नेहरू और बच्चे विषय पेंटिंग कॉम्पिटिशन के साथ हुआ। इसमें कक्षा चौथी से लेकर सातवीं तक के 58 स्टूडेंट्स ने भाग लिया, जिन्होंने सेंटर द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री से चाचा नेहरू और पर्यावरण से संबंधित खूबसूरत पेंटिंग बनाईं।

खुद सीखा पेंटिंग करना

मैंने पेंटिंग करना खुद से सीखा है। मुझे बचपन से पेंटिंग करने का शौक है। मैंने पेंटिंग में चाचा नेहरू और बच्चों की पेंटिंग बनाई है। -अवीस आलम, छात्र, कक्षा छठवीं

क्ले वर्क करना अच्छा लगता है

मैंने डायनासोर बनाया है। मैंने पार्क में भी जाकर डायनासोर देखा। उसके बाद मैंने डायनासोर बनाया। मैं घर में भी क्ले से खेलती हूं। क्ले से चीजें बना अच्छा लगता है। -अमायरा नागर, छात्रा, कक्षा पहली

बनाया प्रॉपर विजन टॉय

मैंने प्रॉपर विजन टॉय बनाया है। इसमें कागज के एक तरफ पिंजरा बनाया है और दूसरी तरफ पक्षी। जब स्टैंड को रोल करो तो पक्षी पिंजरे के अंदर नजर आता है। -कनक भदौरिया, छात्रा, कक्षा 9वीं