आयुष विभाग के निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से बच्चे की मौत
श्योपुर। जिला मुख्यालय से सटे कनापुर गांव में प्राथमिक स्कूल के पास आयुष विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब बच्चे घर लौट रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। सभी बच्चे बारिश से बचने आयुष विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग के छज्जे के नीचे खड़े हो गए। कुछ देर बाद अचानक दीवार और छज्जा गिर गया। उसमें दबने से कनापुर निवासी बालक टिक्कू सुमन की मौत हो गई, जबकि धर्मवीर व सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए। धर्मवीर की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत बच्चे के परिजनों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई है। इस बारे में देहात थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी का कहना है कि आयुष विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से बच्चे दब गए। मामले की जांच की जा रही है।