कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री बोले-डर दिखाओ और वोट पाओ, यह घटिया राजनीति
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के बयान से उनकी कुटिलता जाहिर होती है। एक तरफ वह हनुमान भक्त होने का प्रचार करते हैं और दूसरी ओर रोजा इफ्तार में जाकर दंगे-फसाद की बात करते हैं। यह स्तरहीन और घटिया राजनीति है- डर दिखाओ और वोट पाओ। सीएम ने कहा कि कमलनाथ क्या कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मप्र शांति का टापू है और इस समय मप्र में कहां दंगे हो रहे हैं?
नरोत्तम बोले- वे भय का वातावरण बना रहे
वहीं कमलनाथ के बयान पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमल नाथ जी, रोजेदारों के बीच बैठकर राजनीति करना ठीक नहीं। भय का वातावरण बनाना, भाईचारे के खिलाफ विष वमन करना कांग्रेस की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कमलनाथ जी कब तक इस तरह की सांप्रदायिकता का विष वमन करेंगे। ये कोई कांग्रेस की मीटिंग नहीं थी। कमलनाथ जी कांग्रेस को एक नहीं रख पाए, देश को तो एक रहने दो।
यह बोला था प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने
अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने का एक वीडियो भाजपा नेताओं ने शेयर किया। इसमें कमलनाथ कह रहे हैं कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है। मुझे प्रदेश संभालने दीजिए। आप चाहते हैं कि मैं यहां बंधकर रह जाऊं, तो मैं बंध कर रह जाता हूं। आप सब जगह देख रहे हैं क्या हो रहा है। पूरे देशभर में क्या हो रहा है। पूरे देशभर में भाजपा वाले दंगे-फसाद करा रहे हैं।