भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज ने किया रोड शो, कहा- कांग्रेस ने खोल रखी है झूठ की दुकान
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान प्रारंभ किया। पहले दिन भोपाल उत्तर में रोड शो और जनसभा के दौरान सीएम ने कांग्रेस और कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा-झूठ की दुकान तुमने खोल रखी है। तुमने बच्चों के लैपटॉप बंद करवा दिए, तुमने वचन दिया था कि हर बच्चे को 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। भोपालवालों एक को भी दिया क्या? उन्होंने कहा, बेरोजगारी भत्ता देंगे, समूह का कर्ज माफ करेंगे, गैस सस्ती देंगे, एक भी वादा पूरा किया क्या? उल्टे मामा की सभी योजनाएं बंद कर दीं। कमलनाथ ने वल्लभ भवन को केवल दलाली का अड्डा बनाया। शिवराज ने कहा- कल राहुल बाबा ने पता नहीं कितने आरोप लगा दिए मामा पर, मामा झूठा, मामा बेईमान..। बोलते-बोलते यह भी बोल गए कि कमलनाथ की उम्र 72 साल है। राहुल गांधी उम्र बताते तो सही बताते। 77 साल की उम्र 72 साल बता रहे हैं। अभी तो मैं जवान हूं कितने झूठ बोले...?