कूनो नेशनल पार्क में चीता गौरव व शौर्य को बाड़े में छोड़ा

कूनो नेशनल पार्क में चीता गौरव व शौर्य को बाड़े में छोड़ा

भोपाल। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता प्रोजेक्ट के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में श्योपुर जिले के सेराईपुरा में समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान चीता गौरव और शौर्य का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद इन्हें बाड़े में छोड़ा गया। वर्तमान में दोनों चीते स्वस्थ हैं। दोनों चीतों को 19 जुलाई को क्वारेंटाइन बोमा में रखा गया था।

समारोह में चीता ट्रेकिंग दल को 50 बाइक सौंपी गई। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के महानिदेशक सीपी गोयल ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट न सिर्फ इको सिस्टम को परिपूर्णता देकर जैव विविधता को बढ़ाता है बल्कि सस्टेनेबल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन जेएन कंसोटिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरके गुप्ता, एवं वन बल प्रमुख एसपी यादव, एपीसीसीएफ शुभरंजन सेन ने समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरके गुप्ता ने चीता प्रोजेक्ट की सफलता पर कर्मचारियों को बधाई दी। प्रधान मुख्य वन संरक्षक अतुल श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

चिता मित्रों को देंगे साइकिल

प्रतिनिधियों ने मंच पर सांकेतिक रूप से बाइक की चाबी सौंपकर 50 बाइक कूनो राष्ट्रीय उद्यान के चीता ट्रेकिंग दल को दीं। वन महानिरीक्षक ने सभी चीता मित्रों को एक-एक साईकिल प्रदान करने की भी घोषणा की। अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में चीता मोमेन्टो दिए गए।