तीन प्वाइंट पर दो सैकड़ा स्कूल बसों की चेकिंग

तीन प्वाइंट पर दो सैकड़ा स्कूल बसों की चेकिंग

ग्वालियर। कैंसर पहाड़ी पर हुए हादसे के बाद स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ रोकने के लिए आज मंगलवार की सुबह कंपू, झांसी रोड और गोविन्दपुरी पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर स्कूली बसें चेक कीं, करीब एक घंटे में यातायात पुलिस ने दो सैकड़ा बसों के कागजों की पड़ताल की, जिसमें दो दर्जन वाहन कमियों के दायरे में आए, जिनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

एएसपी यातायात मोती उर रहमान के मुताबिक हाल ही में हुए स्कूली बस हादसे को देखते हुए मंगलवार की सुबह स्कूली बसों का चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे स्कूली छात्र-छात्राएं सुरक्षित रहे। इस कार्रवाई के लिए डीएसपी नरेश बाबू अन्नोटिया, बैजनाथ प्रजापति के नेतृत्व में तीन टीमें बनाईं, जिसमें यातायात थाना प्रभारी कंपू अभिषेक रघवंशी, मध्य थाना प्रभारी सोनम पाराशर व सूबेदार राधा वल्लभ गुर्जर को लगाया गया।

जिन्होंने कंपू, झांसी रोड और गोविन्दपुरी पर यातायात के बल के साथ चेकिंग की। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के तहत की गई जिसमें दो दर्जन बसों में कमियां मिली। तो यातायात पुलिस की टीमों ने इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। वहीं एक बस में पीछे की सीट प्लास्टिक की होने पर गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस ने उसे थाने में पहुंचा दिया और बस के चालक को साफ निर्देश दिए कि जब तक वह बाडी ठीक नहीं कराएगा, बस सड़क पर नहीं चलेगी।