खुदाई में निकले सोने का झांसा देकर व्यापारी से ठग लिए 14 लाख
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में टीन की चादरों के व्यापारी को दो युवक और एक महिला ने मकान खुदाई में मिला सोना का लालच देकर 14 लाख रुपए ठग लिए। जब व्यापारी ने दिए गए सोने की जांच कराई, तो वह नकली था।
गोहलपुर टीआई विजय तिवारी ने बताया कि चांदनी चौक हनुमानताल निवासी मोहम्मद हारुन की बहोराबाग में टीन की चादरों की दुकान है। दुकान में 30 जनवरी को एक युवक आया और उसे चांदी का सिक्का दिखाते हुए कहने लगा के बाउजी मुझे ये सिक्का बैंक से बदलना है, क्या यह बदल जाएगा तो हारुन ने कहा मुझे नहीं पता इसके लिए आपको बैंक में जाकर पता करना पड़ेगा। जिसके बाद उसे हारुन ने बैंक का पता बता दिया। 2 दिन बाद फिर वहीं युवक हारुन की दुकान पहुंचा और बताया कि हम लोग बाहर के है, किसी पर भरोसा नहीं कर सकते। आप ही इस सिक्के को ले लो, लेकिन हारुन ने उसे लेने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि यह सब फालतू काम नहीं करता तो उक्त व्यक्ति ने कहा आप डरें नहीं हम लोग ने चोरी नहीं की हैं।
हम दो भाई है, इंदौर में जेसीबी चलाने का काम करते हैं। वहां पर एक कच्चा मकान तोड़ते वक्तहमें सिक्के के साथ कुछ पीला पीला भी मिला है, हम लोग चाह रहे हैं कि आप वो भी ले लो ताकि हम इसको बेचकर कुछ नया काम चालू कर सके।लेकिन हारुन ने इंकार कर दिया। जिसके बाद उस युवक ने हारुन को झांसे में लेकर यकीन दिलाया और एक महिला को दूसरे दिन लेकर हारुन के पास पहुंचा। युवक ने बताया कि यह महिला हम दोनों भाईयों की बहन हैं। हम ओर किसी पर भरोसा नहीं कर सकते। आरोपियों ने चार पांच सोने की चिप्स जिसमे भगवान की मूर्ति बनी थीं हारुन को दिए, जिसके बाद उसने जांच कराई, तो वह असली सोने के पता चले।
इसके बाद बाकि के सिक्कों के 20 लाख रुपए देने लगे। लेकिन 15 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। आरोपियों ने उसे सिक्के दिए और फिर उसने 14 लाख रुपए दे दिए। बाकि के 1 लाख रुपए दूसरे दिन देने को कहा था। जिसके बाद आरोपी 14 लाख रुपए लेकर चले गए। जब उसने उन सिक्कों की जांच कराई, तो पता चला कि वह सिक्के सोने के नहीं है। आरोपियों ने नकली सोने के सिक्के देकर 14 लाख रुपए की ठगी की।