खड़ी स्कूल बस को चार्टर्ड बस ने पीछे से मारी टक्कर

खड़ी स्कूल बस को चार्टर्ड बस ने पीछे से मारी टक्कर

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना इलाके में सोमवार सुबह बच्चों को लेने के लिए खड़ी सत्यसाईं स्कूल की बस को रतलाम जा रही एआईसीटीएसएल की चार्टर्ड बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा सहित चार लोग घायल हुए हैं। राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि हादसा राजीव गांधी चौराहे के नजदीक मां विहार कालोनी में सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। सत्यसाईं स्कूल की बस बच्चों लेने के लिए खड़ी थी, तभी पीछे से आई चार्टर्ड बस ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद स्कूली बस आगे बढ़ गई और साइड में खड़े ट्रक में घुस गई। बस में चार लोग सवार थे, जिसमें से कंडक्टर गोविंद कसेरा, महिला कंडक्टर बबीता व एक छात्रा नैना हिंगोरानी घायल हो गए। घटना के समय बस की स्पीड 32 किमी प्रति घंटा थी। चार्टर्ड चालक अशोक ने बताया कि स्कूली बस बीच सड़क पर खड़ी थी। बाइक सवार को बचाने में हादसा हुआ है। एआईसीटीएसएल ने उसे सस्पेड कर दिया है।

पता नहीं चला क्या हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय कुछ बच्चे नीचे खड़े थे। तभी अचानक से बस ने टक्कर मार दी। हमने अंदर जाकर देखा तो उस समय सवार चारों घायल थे। बबीता तो सिर में चोंट लगने के कारण बेहोश हो गई थी। चार्टर्ड बस में सवार यात्री भी हैरान रह गए। चार्टर्ड बस के चालक अशोक बस को सीधे राजेन्द्र नगर थाने ले गया।

32 किमी थी बस की स्पीड

एआईसीटीएसएल की पीआरओ माला सिंह ठाकुर ने बताया कि हमारी बस में कैमरे और जीपीएस भी लगा हुआ है। उसके अनुसार घटना के समय बस की स्पीड 32 किलोमीटर प्रति घंटा थी। चालक अशोक ने हमें बताया कि स्कूली बस बीच सड़क पर खड़ी थी। बाइक सवार को बचाने में हादसा हुआ है। हमने उसे संस्पेड कर दिया है।