पूअर परफार्मेंस वालों के बदले जा सकते हैं प्रभार

पूअर परफार्मेंस वालों के बदले जा सकते हैं प्रभार

जबलपुर। नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी में इन दिनों प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में कुलपति अब अपने विवि के सभी विभागों का रिव्यू (समीक्षा) करेंगे। गौरतलब है कि इस सप्ताह में बोर्ड की बैठक भी होना है। बोर्ड की बैठक से पहले विवि के मुखिया द्वारा विभागों की समीक्षा का फरमान जारी होने के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। कुछ अधिकारी रविवार अवकाश के दिन भी अपने विभाग की कागजी कार्यवाही को निपटाने में व्यस्त नजर आए।

विवि के प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो समीक्षा में सबसे पहले उन विभागों को रखा गया है, जिनका पिछली समीक्षा में परफार्मेंस खराब रहा है। ऐसे में वे विभाग प्रमुख सबसे ज्यादा परेशान है कि अचानक फिर विभाग की समीक्षा में इस बार भी उनकी परफार्मेंस पूअर की केटेगरी में न आ जाए। सूत्रों की मानें तो पूअर परफार्मेंस वाले अधिकारियों के प्रभार भी बदले जा सकते है। साथ ही उन्हें काम करने का मौका दिया जा सकता है जो कि बिना किसी पद के अपने ही विभाग में बेहतर काम कर रहे हैं।

जबलपुर के साथ रीवा, महू कॉलेज की भी समीक्षा

विवि के मुखिया जबलपुर वेटरनरी कॉलेज के साथ रीवा, महू व विवि के विभिन्न यूनिटों में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। बैठक में रिसर्च वर्क के साथ छात्रों के लिए विवि के नवाचार और पशुपालकों को जोड़ने पर चर्चा होगी।