बदलाव : डिजिटल शिक्षा से शुरू होगा नया सत्र
जबलपुर। मप्र में सरकारी स्कूल का नया सत्र डिजिटल शिक्षा से शुरू होगा। दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र नए शैक्षणिक सत्र के शुरूआत में प्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों को 2-2 टैबलेट देने जा रहा है। जिसका उपयोग प्राचार्य न सिर्फ ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड व मीटिंग अटेंड करेंगे, बल्कि सालभर कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले जाने वाले विषय को डिजिटल स्टडी का कोर्स भी तैयार करेंगे। इससे शिक्षकों को छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराने में भी मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 1 लाख 72 हजार 956 प्राथमिक शिक्षकों को पहले ही 15 मार्च तक टैबलेट खरीदने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है। वहीं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा अब 173 करोड़ रुपए की राशि से टैबलेट खरीदेगा। टैबलेट का उपयोग पढ़ाई के साथ-साथ सूचनाएं और स्कूल से संबंधित कार्यक्रमों को पहुंचाने के लिए किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि टैबलेट से ऑनलाइन टीचिंग होगी जिसका सीधा फायदा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा।
टैबलेट खरीदने 5 दिन शेष
भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत तैयार हुई योजना के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को 15 मार्च से पहले 10 हजार रुपए तक टैबलेट खरीदना है। जिसकी राशि शिक्षक के खाते में जारी की जाएगी। अब शिक्षकों के पास पांच दिन का समय शेष है। ऐसे में उन्हें टैबलेट खरीदकर बीआरसी से सत्यापित कराना होगा।
टैबलेट सत्यापन करने आज और कल लगेगा कैंप
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देश में लिखा है कि प्रत्येक जिले में दो दिवसीय कैंप 11 व 12 मार्च को लगाया जाएगा। जिसमें शिक्षकों द्वारा खरीदे गए टैबलेट का सत्यापन करना है। साथ ही विभाग के एप्प और पोर्टल को भी डाउनलोड करना होगा।
राज्य शिक्षा केंद्र से मिले निर्देशों को पूरा करने सभी जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी को निर्देशित कर दिया गया है। आज और कल टैबलेट के बिलों का सत्यापन बीआरसी द्वारा किया जाएगा। डॉ. आके स्वर्णकार