ऑस्कर की रेस में चंपारण मटन, 16 फिल्मों से होगी सीधी टक्कर
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर की बेटी फलक अभिनीत आधे घंटे की फिल्म ‘चंपारण मटन’ ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड की दौड़ में शामिल हो गई है। इस फिल्म को ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड-2023 के सेमीफाइनल राउंड में जगह मिल गई है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों की 1700 से अधिक फिल्मों का नामांकन हुआ था। ‘चंपारण मटन’ का निर्देशन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के रंजन कुमार ने किया है। स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड 4 अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाता है। इसमें फलक की फिल्म नैरेटिव कैटेगरी में सेमीफाइनल में चुनी गई, जो 16 फिल्मों से मुकाबला करेगी। नैरेटिव श्रेणी में अर्जेंटीना, जर्मनी, बेल्जियम जैसे देशों की फिल्में चुनी गई हैं। इस फिल्म की कहानी लॉकडाउन के बाद नौकरी छूट जाने पर गांव लौटने और पत्नी की इच्छा पूरी करने की कोशिश में लगे एक पति के इर्द-गिर्द है।