चाचा चौधरी और साबू करेंगे मतदाताओं को जागरूक
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कॉमिक बुक चाचा चौधरी और चुनावी दंगल का विमोचन किया
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं, खास कर युवा मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के अभियान में कॉमिक बुक चाचा चौधरी और चुनावी दंगल को शामिल किया है। चाचा चौधरी कॉमिक्स की अपार लोकप्रियता को देखते हुए, एक अनूठी पहल चाचा चौधरी और चुनावी दंगल नामक एक कॉमिक बुक का विमोचन मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे तथा अरुण गोयल द्वारा किया गया। कुमार ने कहा कॉमिक बच्चों को चुनाव प्रक्रिया की कल्पना करने में मदद करेगा और यह पुरानी पीढ़ी को अपने पहले के दिनों को फिर से ताजा करने में भी मदद करेगा। कॉमिक बुक ईसीआई और प्राण कॉमिक्स की एक संयुक्त पहल है जिसे युवाओं को लोकतंत्र के त्योहार में अपना नामांकन करने और भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
निर्वाचन आयोग और प्राण कॉमिक्स की साझा पहल
कॉमिक में कार्टूनिस्ट स्व. प्राण कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रतिष्ठित कार्टून पात्रों चाचा चौधरी, साबू, बिल्लू को दिखाया गया है। यह भारत निर्वाचन आयोग और प्राण कॉमिक्स की साझा पहल है। सीईसी राजीव कुमार ने अनुसार कॉमिक आज के डिजिटल युग में भी विशिष्ट और प्रासंगिक है। चाचा चौधरी और साबू के किरदार सभी पीढ़ियों के पाठकों के दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने मनोरम संवादों और बातचीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।