न्यू पेंशनके खिलाफ सड़क पर उतरे केन्द्रीय कर्मी, निर्णायक जंग का एलान
जबलपुर। नई पेंशन स्कीम के विरोध और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर केन्द्रीय कर्मचारी सड़क पर उतरे हैं और निर्णायक लड़ाई की ओर हैं। रेलवे और सुरक्षासंस्थानों में कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल भी चालू कर दी है। युवा रेल कर्मचारियों के लिये अभिशाप बन चुकी एनपीएस न्यू पेंशन सिस्टम की समाप्ति के लिये वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की लड़ाई अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। एनएफआईआर के आव्हान पर अध्यक्ष सीएम उपाध्याय,महामंत्री अशोक शर्मा के नेतृत्व में डब्ल्यूसीआरएमएस ने 4 दिवसीय भूख हड़ताल 8 से 11 जनवरी को पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय एवं भोपाल, कोटा व जबलपुर मंडल के सतना, सागर, दमोह, कटनी, ब्यौहारी, नरसिंहपुर, बीना, पिपरिया, इटारसी, हरदा, गुना, विदिशा, सिहोरा, सवाईमाधोपुर, बयाना, गंगापुरसिटी , तुगलकाबाद, बूंदी, आलोट, समेत समस्त स्टेशनों कार्यालयो /डिपो पर एक साथ जोरदार अगाज किया । यह भूख हड़ताल पमरे में ही नही बल्कि पूरे भारतीय रेल में एक साथ जारी है।
जबलपुर में पमरे, महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मंडल सचिव डीपी अग्रवाल के नेतृत्व में 4 दिवसीय भूखहड़ताल का गगनभेदी नारों व युवाओ का जोर शोर से आगाज हुआ । संतोष त्रिवेणी , संजय चौधरी, दुर्गा तिवारी, एसके सिंह , जेपी यादव, अभिषेक सेन, विजय शर्मा भूख हड़ताल पर बैठे। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता सतीष कुमार ने बताया कि उक्त भूख हड़ताल आंदोलन के लिये रेल मजदूर संघ के युवा रेल कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में संगठन के उक्त अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अनुज तिवारी डीपी अग्रवाल, सतीष कुमार आरए सिंह , एसआर बाउरी, एसके सिंह आदि वक्ताओ ने युवा रेल कर्मचारियों पर केन्द्र सरकार ने एनपीएस लादकर उनके साथ कुठाराघात किया है जबकि जन प्रतिनिधि एक साथ एक से अधिक पुरानी पेंशन ले रहे हैं। भूख हड़ताल के दौरान हर्ष वर्मा, दीना यादव, रोशन यादव, दीपक केसारी, तरूण बत्रा, त्रिभुवन सिंह, यशवेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, श्यामकला श्रीवास्तव, बॉबी धौलपुरे, देवी यादव, मुकेश दास, अफजल हाशमी, रोहित चौबे, अजय तिवारी, ललन रावत, योगेन्द्र कुमार, समेत सैकड़ों रेल कर्मी उपस्थित रहे।
सुरक्षा कर्मचारी यूनियन भूख हड़ताल
पूरे देश की आयुध निर्माणी में पुरानी पेंशन को लेकर चार दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का आवाहन किया गया। आई एन डी डब्ल्यू एफ के आव्हान पर हो रहे भूख हड़ताल में आयुध निमार्णी खमरिया में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी अरुण दुबे,आनंद शर्मा,अमित चौबे,राकेश रंजन,अखिलेश पटेल,राकेश जैसवाल,अनिल गुप्ता,अनुपम भौमिक, संतोष सिंह, राहुल चौबे, प्रमोद यादव, आशीष तिवारी, अजीत यादव, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, उदय जायसवाल, जीजो सी जैकब, हृदेश यादव, रमेश यादव, मुकेश विनोदिया, ये सभी आज भूख हड़ताल में बैठे हैं। आनंद शर्मा संगठन मंत्री ने बताया द्वार क्रमांक एक पर सोमवार से कार्मिक भूख हड़ताल बैठे हुए जिसमे एक ही मांग पुरानी पेंशन बहाल हो जिसके लिए केंद्र और रेलवे के लाखो कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और चार दिवसीय क्रमिक अनशन पर जा रहे हैं।