अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर खजराना गणेश मंदिर में मनेगा उत्सव
इंदौर। नव वर्ष 2024 तथा तिल चतुर्थी के अवसर पर इंदौर के श्री गणेश खजराना मंदिर में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आज मंदिर परिसर में श्री गणेश खजराना प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, पुलिस उपायुक्त अभिषेक आनंद, यातायात पुलिस अधिकारी, मंदिर के पुजारी, प्रबंध समिति के सभी सदस्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि नववर्ष के अवसर पर 31 दिसंबर 2023 एवं एक जनवरी 2024 को आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने हेतु सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन एवं प्रबंध समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं। इसके अंतर्गत साज-सज्जा, विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था,र्पाकिंग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
31 दिसंबर एवं एक जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारु एवं सरल दर्शन हो सकें, इसके लिए सभी इंतजामों की पुन: समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से भीड़ की स्थिति पर सतत रूप से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि नगर सुरक्षा, एनसीसी, स्काउट एवं अन्य वॉलेंटियर्स के माध्यम से भीड़ नियंत्रण का कार्य किया जाए। इन सभी वॉलेंटियर्स को सर्टिफिकेट भी वितरित किया जाएं।
आज रात 11 बजे तक खुला रहेगा खजराना गणेश का दरबार
प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी रात्रि 11 बजे श्री गणेश खजराना मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। श्रद्धालु रात्रि 11 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष मंदिर में दर्शन हेतु एंट्री एवं एग्जिट मार्ग भी बदले गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए खजराना चौराहा से सर्विस रोड तथा गोयल नगर के मार्ग से आया जा सकेगा तथा एग्जिट के लिए कालिका माता मंदिर होते हुए मार्ग तय किया गया है।