सावधान: कैश रिवार्ड के लालच में फंस गए हैं तो डायल करें 1930

सावधान: कैश रिवार्ड के लालच में फंस गए हैं तो डायल करें 1930

ग्वालियर। हैलो बधाई हो आप 25 हजार रुपए का कैश रिवार्ड जीत चुके है, क्या इस तरह के कॉल आपके पास भी आ चुके हैं, यदि हां तो सावधान हो जाइए! कारण है कि ऐसे रिवार्ड के बदले ठग आपको निशाना बनाकर आपके खाते की रकम को चंपत कर सकते हैं। इन ठगों से बचने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने एक ऑफिशियल नंबर जारी किया है। जिस पर आप कॉल करके अपने खाते से गई रकम को बचा सकते हैं। अक्सर सुनने में आता है कि उनके पास कॉल आया और कॉलर ने बैंक डिटेल लेकर या फिर रिवार्ड देने के बदले प्रोसिसिंग फीस के नाम पर 100 जमा करा लिए। इसके बाद ठगों ने झांसे में फंसाकर आपके खाते में जमा रकम हड़प ली। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है ऐसे ठगों से निपटने व आमजन में जागरूकता लाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने अपने ऑफिशियल पेज से 1930 सायबर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करते ही पुलिस आपके खाते से गई रकम के संबंध में पड़ताल करेगी। साथ ही एमपी पुलिस आपकी रकम वापस दिलाने में पूरी सहायता करेगी।

बिना देरी किए डायल करें

एमपी पुलिस के ऑफिशियल पेज से जागरूकता के लिए जारी किया सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ठगी का शिकार होने की आशंका होने पर बिना देर किए कॉल करें। जिससे पुलिस फौरन मामले को प्रोसेस में लेकर आपकी रकम को बचाने में सहायता कर सके।

ऐसे जाल बिछाते हैं ठग

पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन ठगी करने वाले कैश रिवार्ड, बैंक ऑफर, प्रोफिट पॉलिसी, जॉब फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन, हेलिकॉप्टर बुकिंग और सेल- परचेज के नाम पर ठगी करते है। इसके साथ ही इन स्कीमों के अलावा अन्य तरीके से भी यह लोग आमजन को शिकार बनाकर रकम हड़पते है।

आमजन के लिए सूचना

पुलिस द्वारा ऐसे ठगों से बचने के लिए समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी की जाती है। जिसमें फ्रॉड के संबंध मे शिकायत बैंक तथा पुलिस थाने व गूगल से डायरेक्ट कोई नंबर ना निकालने के सर्तक किया जाता है। साथ ही बैंक की पासबुक अथवा क्रेडिट/डेबिट कार्ड मे दिए गए नंबर पर ही संपर्क करने एवं ट्रांजेक्शन के संबंध में कोई मैसेज आने पर मैसेज की वैधता की जांच के साथ किसी भी अनजान नंबर पर बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी शेयर ना करने के लिए भी पुलिस जागरूक करती है।