कैट शो में आईं 4 लाख रुपए तक की बिल्लियां, यूएस, यूके की ब्रीड देखकर दर्शक हुए रोमांचित

कैट शो में आईं 4 लाख रुपए तक की बिल्लियां, यूएस, यूके की ब्रीड देखकर दर्शक हुए रोमांचित

पीपुल्स मॉल में रविवार को फेलिन क्लब ऑफ इंडिया चैंपियनशिप कैट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 200 कैट शामिल हुईं, जिनको कार्यक्रम के अंत में तीन कैटेगरी में टॉप-10 में सिलेक्ट किया गया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई कैट समूह शामिल हुए, जिनके पास विदेशी ब्रीड्स की कई खास बिल्लियां थीं। इनमें सबसे खास कैट मेन कून थी, जो यूएस ब्रीड की है। इस कैट की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए है। महज 9 महीने की कैट के साइज की बात करें तो यह वर्तमान में साढ़े चार फीट से भी अधिक लंबी है। कैट की ओनर कशिश कुरैशी ने बताया कि वह भोपाल में रहती हैं। इस कैट को उन्होंने कर्नाटक से खरीदा था। यह खास बिल्ली सिर्फ कैट फूड ही खाती हैं। यह कैट बहुत कम लोगों के पास है। इसके अलावा इस मौके पर पर बड़ी संख्या में पेरेंट्स अपने बच्चों को कैट शो दिखाने लाए और बच्चे गॉग्ल्स, हेयर बैंड और बो लगाईं म्याऊं को देखकर उत्साहित हो रहे थे। कैट लवर्स अपनी बिल्लियों की खूबियां भी बताते दिखे।

2 लाख की पर्शियन कैट

पर्शियन कैट एक फारसी बिल्ली है, जिसका चेहरा गोल और मुंह छोटा होता है। इस कैट के काफी लंबे बाल होते हैं। कोल्हापुर महाराष्ट्र से आए अकीब शिकलगार ने बताया कि इस कैट की कीमत 2 से 2.5 लाख रहती है। यह बिल्ली रॉयल चिकन खाती है। यह करीब 15 से 20 साल तक जिंदा रहती है। कई शो में यह बिल्ली विजेता रही है, क्योंकि इसे काफी मेनटेन करता हूं।

एग्जॉटिक शॉर्ट कैट

एग्जॉटिक शॉर्ट कैट अमेरिकन ब्रीड की बिल्ली है। इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है। इसे कैट फूड और रॉ मीट देते हैं। महाराष्ट्र से आए मोहिन शेख ने बताया कि यह कैट बहुत ही खूबसूरत होती है। वैसे तो यह शांत स्वभाव की है। यह किसी के भी साथ जल्दी घुलमिल जाती है। इस कैट को शो में बेस्ट ब्रीड, चैंपियन विनर,एडल्ट विनर का टैग मिल चुका है।

4 लाख की ब्रिटिश शॉर्ट हेयर कैट

यह इंग्लैंड की कैट है। इसका स्वभाव बहुत अच्छा होता है। इंडिया में यह कैट बहुत कम लोगों के पास है। बेलगांव कर्नाटक के फराज बेग इस कैट को शो में लाए। यह कैट महज आठ महीने की हैं। इसको उन्होंने मुंबई से 1.5 लाख रुए में खरीदा है। फराज कहते हैं, इसको जब खरीदा था तब यह तीन महीने की थी। इस कैट की कीमत मार्केट में लगभग 3 से 4 लाख होती है। यह कैट फूड ही खाती है। कुछ लोग ऐसे हैं कि जो चिकन भी खाने को देते हैं।