पुलिस की तीसरी आंख से हटेगा मोतियाबिंद हॉट स्पॉट पर निगरानी के लिए बढ़ेंगे कैमरे

पुलिस की तीसरी आंख से हटेगा मोतियाबिंद हॉट स्पॉट पर निगरानी के लिए बढ़ेंगे कैमरे

ग्वालियर। शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाली पुलिस की तीसरी आंख का मोतियाबिंद जल्द ही हटने वाला है। इसके लिए पीएचक्यू ने ग्वालियर पुलिस से कैमरों की लोकेशन बढ़ाने का प्रस्ताव मांगा है। इस प्रस्ताव के पारित होते ही प्रमुख स्थानों सहित हॉट स्पॉट पर निगरानी करने वाले कैमरों में इजाफा होगा। जिसके बाद मोतियाबिंद जैसे एक ही दिशा में नजर रखने वाली पुलिस की तीसरी आंख पहले से अधिक अपराधियों के मूवमेंट पर नजर रख सकेगी।

दरअसल पुलिस विभाग की ओर से शहर भर की सुरक्षा में लगाए गए कैमरों में अधिकतर कैमरे एक ही दिशा और मूवमेंट पर नजर रखते हैं। ऐसे में कई प्रकरणों में सीसीटीवी चेक करने के बाद भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाती है। इस समस्या को दूर करने हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने पत्र भेजकर निगरानी बढ़ाने के लिए कैमरों में इजाफे का प्रस्ताव मांगा है। जिसमें ग्वालियर पुलिस की ओर से देहात के डबरा, भितरवार, मोहना और घाटीगांव में सुरक्षा बढ़ाने के लिए छह सैकड़ा कैमरों की मांग का जवाब भेजा है।

यह हैं एक्सीडेंटल स्पॉट

कैमरों के नजरिए से देखा जाए तो शहर भर में सात लोकेशन ऐसी हैं जहां अकसर दुर्घटनाएं होती हैं। इस स्पॉट में जलालपुर, आकाशवाणी, सिमको तिराहा, हजीरा थाना, पिंटो पार्क इंडस्ट्रियल एरिया, गोल पहाड़िया और दीनदयाल नगर तिराहा शामिल हैं।

पीटीजेड और एएनपीआर कैमरों की मांग

बता दें कि पीटीजेड कैमरा 360 डिग्री में फुटेज कैप्चर करता है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक नंबर प्लेट ट्रेस करने के लिए एएनपीआर कैमरे लगाए जाते हैं। ऐसे में पीएचक्यू भेजे गए प्रस्ताव में इन कैमरों की खास रूप से डिमांड की गई है।

महिला सुरक्षा के लिए अलग लोकेशन

पीएचक्यू से मांगे गए प्रस्ताव में महिला सुरक्षा के लिए विशेष रूप से 39 स्पॉट चयनित किए गए हैं, जिनके लिए 200 कैमरों की डिमांड रखी गई है। इसके साथ ही टोटल 95 लोकेशनों में हॉट स्पॉट, क्रिमिनल मूवमेंट व शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट शामिल हैं जिन पर लगभग 600 कैमरे बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

इन कैमरों को हुआ मोतियाबिंद

शहर की सुरक्षा के लिए 125 लोकेशनों पर लगे 575 कैमरों में से तीन चौराहों के कैमरे वर्तमान में पूरी तरह ठप हैं, जिनमें बाड़ा छापाखाना, रायरू चौराहा और फालका बाजार में बीएसएनएल की लाइन डाउन होने के कारण निगरानी बंद है। वहीं शहर भर में निगरानी करने वालों में से 38 कैमरे मोतियाबिंद (खराब) हैं।

शहर की सुरक्षा में जल्द ही सीसीटीवी कैमरों में इजाफा होगा, इसके लिए हमने कुछ हॉट स्पॉट चयनित किए है। जहां क्रिमिनल का मूवमेंट और आपराधिक घटनाएं होती हैं। धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर