देशभर में हार्ट अटैक की तरह बढ़ रहे ब्रेन स्ट्रोक के मामले

देशभर में हार्ट अटैक की तरह बढ़ रहे ब्रेन स्ट्रोक के मामले

जबलपुर। एम्स नई दिल्ली के न्यूरो सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीएस शर्मा ने बताया देश में हार्ट अटैक की तरह अब ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं स्थिति ये है कि एक हजार में एक मरीज इससे पीड़ित सामने आ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 10 हजार में एक मरीज ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मिल रहा है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रही 23 वीं न्यूरो एंडोस्कोपी प्रोग्राम में शामिल होने आये डॉ. शर्मा ने पीपुल्स समाचार से खास चर्चा में बताया पोस्ट कोविड के बाद ब्रेन स्ट्रोक के मरीज तेजी से बढ़े हैं ऐसे में जरूरी है कि व्यक्ति न्यूरो की बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों को नजर अंदाज न करें।

छोटे जिलों में भी बढ़ना चाहिए सर्विसेज

डॉ. शर्मा ने कहा देश न्यूरो की विधा में अन्य देशों की अपेक्षा आगे चल रहा है बड़ी मेट्रो सिटी में अत्याधुनिक सुविधाएं है, लेकिन छोटे जिलों में अभी भी इनका अभाव है यहां पर सर्विसेज बढ़ना चाहिए।

क्यों बढ़ रहे हैं मरीज

देश में न्यूरो की बीमारियों के मरीज बढ़ने के सवाल पर डॉ. शर्मा ने कहा सभी राज्यों में नई तकनीक और संसाधनों जुटाये जा रहे है ऐसे में मरीज डायग्नोस हो रहे है मरीजों के बढ़ने का एक यह भी बड़ा कारण है।

इन लक्षणों पर दें ध्यान

डॉ. शर्मा ने बताया न्यूरो की बीमारी का मुख्य लक्षण है यदि किसी व्यक्ति को ऐसा सिरदर्द हो रहा है जो उसे जीवन पहले कभी न हुआ हो और असहनीय हो। ऐसे में मरीज को तत्काल न्यूरो फीजिशयन के पास जाकर परामर्श लेना चाहिए। इसके साथ ही शरीर के किसी भी अंग में शून्यता आ रही हो या कंपन। अचानक से दौरा पड़ने लगे ये लक्षण भी न्यूरो की व्याधियों की तरफ संकेत करतें हैं।