कार और घर में पटाखा रखकर बेचने वालों पर मामला दर्ज

कार और घर में पटाखा रखकर बेचने वालों पर मामला दर्ज

जबलपुर। गोहलपुर और बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में घर और कार में रखकर पटाखा बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए गए हैं। गोहलपुर टीआई राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिली कि सरदार जी का बाड़ा निवासी जुग्गा अपने घर में पटाखों को स्टॉक करके रखा है। सूचना पर वह एसआई सतीश झारिया और टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी जुग्गा उर्फ राकेश पटेल के घर में दबिश देकर जांच शुरू की। जांच के दौरान लगभग 15 कार्टून में गोल्डन विसल अनार 7 पैकेट, 12 शाट मोरी छाप 12 पैकेट, लड विनर छाप 15 पैकेट, स्पेशल चकरी 35 पैकेट, फ्लावर पोस्ट अनार 120 पैकेट, मुर्गा छाप चकरी 25 पैकट, लड़ 2000 जोकर छाप 17 पैकेट, लड़ 1000 ताजमहल 17 पैकेट, जोकर अनार 30 पैकेट, कलर कोटी अनार शिवराम छाप 40 पैकेट, गोल्डन बीन चकरी 22 पैकेट, गोविंदा ग्राउंड चकरी 27 पैकेट, इंडीस चकरी बमबारा 19 पैकेट, रिक कैप सोनी छाप 4 पैकेट, 3-डी स्काई शाट 4 पैकेट, लिटल पोप्स 9 पैकेट, बटर फ्लाई 45 पैकेट, सीता गीता अनार 8 पैकेट, पांच अवतार अनार 6 पैकेट, मियां बीबी पटाखा 7 पैकेट, रोशनी धागा 2 पैकेट, क्लासिक बम 7 पैकट, मेहताब 3 पैकेट , रंगोली 1 पैकेट, अनार गोविंदा 4 पैकेट, 15 सीएम कलर फुलझडी 40 पैकेट, , जोकर ब्रांड पटाखा 22 पैकेट, 100 नंबर फुलझड़ी 21 पैकेट, फ्लावर पोस्ट अनार 94 पैकेट, पोप्स पटक बम छोटे 22 पैकेट, कलर कोटी छोटा अनार 19 पैकेट, 15 सी एम फुलझडी लियो कंपनी 180 पैकेट, राकेट कुमार गुरू 20 पैकेट, 25शाट फेस्टीवल 38 नग, सुतली बम लोकल 65 पैकेट, 60शाट 20 नग, . पाइप बम 35 पैकेट, मार्ग छाप चकरी 225 पैकेट, लूट थैली (छोटा बम). 25 शाट 9 नग, अशोका अनार 10 पैकेट, बिम चकरी 11 पैकेट मिले। जब्त किए पटाखों की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। जब आरोपी से पूछताछ की गई, तो उसने अंकित शिवहरे, विनोद शिवहरे के लायसेंस की छायाप्रति और स्वंय राकेश पटेल, पत्नी नेहा पटेल की लायसेंस के आवेदन की छायाप्रति प्रस्तुत किया। आरोपी राकेश पटेल पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी कार्रवाई

बेलखेड़ा टीआई राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि बेलखेड़ा बाजार में कार क्रमांक यूपी 14 बीएच 4836 में एक युवक पटाखा रखकर बेच रहा है। सूचना पर टीम ने मौके पर पुंचेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में अपना नाम आईटीआई माढ़ोताल निवासी प्रशांत सेन बताया। आरोपी के पास से गिल्ली पटाखा 20 पैकेट, मुर्गा पटाखा 10 पैकेट, स्काई शार्ट पटाखा 1 पैकेट, सुतरी बम 20 पैकेट, माचिस 10 पैकेट, चकरी 10 पैकेट, अनार 2 पैकेट, पाप पाप पटाखा 1 पैकट, राकेट 1 पैकेट, कीमती लगभग 5 हजार 800 रुपए मय स्विμट कार यूपी 14 बीएच 4836 जब्त कर कार्रवाई की गई।