अचानक हैंडब्रेक हटने से लोधिया कुंड में 12 साल की बच्ची समेत गिरी कार

अचानक हैंडब्रेक हटने से लोधिया कुंड में 12 साल की बच्ची समेत गिरी कार

इंदौर। इंदौर के सीमावर्ती सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड में एक भयावक हादसा सामने आया है। दरअसल इंदौर से 41 किलोमीटर दूर इस प्राकृतिक जलप्रपात पर्यटन स्थल पर रविवार शाम पहुंचे एक परिवार की कार कुंड के मुंहाने पर खड़ी थी। इस दौरान कार का अचानक हैंडब्रेक हट गया और कार कुंड में जा गिरी। तब कार के भीतर एक 12 वर्ष की बच्ची भी थी। इस बीच अपनी बेटी को बचाने के लिए पिता ने कुंड में छलांग लगाई। आसपास खड़े लोगों ने भी बचाने के प्रयास शुरू किए। गनीमत रही बेटी और उसके पिता को बचा लिया गया। दोनों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार हादसे की चपेट में आए व्यापारी तैयब अली, पत्नी जेहरा और 12 साल की बेटी जौनक के साथ यहां घूमने पहुंचे थे।

सुमित ने बचाई जान

इंदौर में स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू भी घटना के वक्त वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने लोधिया कुंड गए थे। कुंड में कार गिरते ही उन्होंने अन्य लोगों की मदद से कार का गेट खोलकर बच्ची को बाहर निकाला।

पिता-पुत्री स्वस्थ्य

''बिजलपुर निवासी टूल व्यापारी तैयब ने बताया- वे और बेटी का स्वास्थ्य सामान्य है। उन्हीं के मुताबिक कार कुंड के किनारे खड़ी कर दी थी और हैंड ब्रेक लगाकर बेटी को कार के भीतर छोड़ दिया था। तैयब कार के खड़े होकर कपड़े बदल रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। ''