प्रत्याशी शाम 6 बजे तक कर सकेंगे प्रचार, थमेगा शोरगुल

प्रत्याशी शाम 6 बजे तक कर सकेंगे प्रचार, थमेगा शोरगुल

ग्वालियर बुधवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद किसी प्रकार का कोलाहल नहीं सुनाई देगा। साथ ही चुनाव सामग्री वितरण के लिए निर्वाचन शाखा ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले की सभी छह विधानसभाओं की चुनाव सामग्री गुरुवार को एमएलबी कॉलेज से वितरित की जाएगी। क्योंकि जिले भर की ईवीएम, वीवीपैट तथा बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई है। एसएएफ मैदान में बुलाई गई 800 बसों में 381 बसें ग्वालियर जिले की सभी छह विधानसभाओं के लिए बुलाई गई हैं। एसएएफ मैदान में पहुंची बसों में जीपीएस सिस्टम लगा दिया है। ताकि यह बसें अपने गंतव्य से कहां जा रही हैं यह पता चलता रहेगा। निर्वाचन शाखा ने 381 बसों के अलावा कुछ बसें रिजर्व में रखी हैं।

अब एक ही जगह से बंटेगी चुनाव सामग्री

पूर्व में प्रशासन ने तय किया था कि ग्वालियर 15, ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर दक्षिण की चुनाव सामग्री एमएलबी कॉलेज से वितरित की जाएगी। इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण, डबरा और भितरवार की चुनाव सामग्री पॉलीटेक्निक कॉलेज से बांटी जाएगी लेकिन अब जिले की सभी छह विधानसभाओं की चुनाव सामग्री स्ट्रांग रूम से वितरित की जाएगी। एक ही जगह से चुनाव सामग्री वितरित होने से प्रशासनिक अधिकारियों की सीधे-सीधे सभी जगह नजर रखी जा सकती है।

चुनाव दल नहीं करेगा ग्रामीणोें का भोजन : निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने वाले दल को बूथ के समीप किसी ग्रामीण के घर से चाय-नाश्ता करने पर रोक लगाई है। इसके लिए चुनाव दल को निर्वाचन आयोग ने पर्याप्त राशि दी हुई है। इस राशि से ही चाय- नाश्ता, लंच और डिनर चुनाव दल करेगा। पीठासीन अधिकारी को इसके लिए नियुक्त किया है।

आज प्रचार-प्रसार थमने के बाद कल से चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा । इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। एलके पांडेय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी