मनमोहन नगर सीएचसी में सीजेरियन ओटी तैयार, अब शुभ मुहूर्त का इंतजार
जबलपुर। शहर का एक मात्र शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर में लेबर रूम के बाद अब सीजेरियन के अत्याधुनिक संसाधनों से लैस ऑपरेशन थियेटर तैयार हो गया है। लेकिन इस ओटी को शुरू किए जाने के लिए गर्भवती महिलाओं और अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभ मुर्हुत का इंतजार कराया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो नए साल के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे अपने जनप्रतिनिधि से फीता कटवाने की तैयारी शुरू कर ली थी। लेकिन चार दिन पहले विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे और अच्छे मुर्हुत में इस ओटी को शुभारंभ करने का फरमान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जारी कर दिया।
नवम्बर 2023 में शुरू हुआ था लेबर रूम
विभाग के मुताबिक नवम्बर 2023 में सीएचसी मनमोहन नगर में लेबर रूम की सुविधा शुरू की गई थी। नवम्बर लेकर 1 जनवरी तक 82 गर्भवती महिलाओं के सामान्य प्रसव यहां पर कराए गए हैं।
एक वार्ड गर्भवतियों के लिए तैयार
प्रबंधन के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को भर्ती करने के लिए एक वार्ड को तैयार किया गया है। इसमें 15 बिस्तरों की व्यवस्था है सीजेरियन की सुविधा शुरू होने से बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
नहीं मिला सीएम से समय रेफर हो रहे सीजर
बताया जाता है कि जनप्रतिनिधि इस कवायद में लगे हुए थे कि सीएम बनने के बाद पहली बार आ रहे डॉ. मोहन के हाथों से इस ओटी का फीता कटवाएंगे। लेकिन समय नहीं मिल पाने से यह सौगात फिलहाल अधर में लटक गई है। हालात ये है कि रोजाना यहां से सीजर के केस एल्गिन व मेडिकल कॉलेज में रेफर हो रहे है।
सीएचसी में गर्भवती महिलाओं के लिए सीजेरियन की सुविधा शुरू होना है इसके लिए ओटी तैयार कर ली गई है। विधायक जी से समय मांगा गया है समय मिलते ही इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। डॉ. श्रीनिवासन, प्रभारी सीएचसी मनमोहन नगर