कै. माधव राव सिंधिया की पुण्य तिथि पर ज्योति कलश स्थापित,भजन संध्या में उमड़े शहरवासी

कै. माधव राव सिंधिया की पुण्य तिथि पर ज्योति कलश स्थापित,भजन संध्या में उमड़े शहरवासी

ग्वालियर। कै. माधव राव सिंधिया की पुण्यतिथि पर शहर में कई कार्यक्रम हुए हैं। छत्री में स्वरांजलि के समय भाजपा से जुड़े कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। देवघर की पूजा भी आज जल्दी निपट गई। लोबान जलाते ही बाबा ने 15 मिनट में दो फूल उनकी झोली में डाल दिए। भजन संध्या के समय केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियदर्शिनी राजे, महान आर्यमन सिंधिया, पूर्व सांसद प्रभात झा, डा. भागीरथ प्रसाद सहित प्रदेश शासन के कई मंत्रीगण भी पहुंचे थे। भजन संध्या में राजेन्द्र पारिख, श्रीमती बांदिल ने स्वरों की झंकार बिखेर दी। एकटक उपस्थित समुदाय स्वरों की सरिता में गोते लगाते रहे। इससे पहले शहरवासियों ने भी नदी गेट चौराहा पर स्थित माधव राव की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की है।

सिंधिया को सौंपी ज्योति

रामनारायण मिश्रा ने बताया कि गत वर्ष की तरह शनिवार को नदी गेट चौराहा से आई ज्योति छत्री प्रांगण में पहुंची और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के हाथों सुपुर्द की। बाद में इसे स्थापित कर दिया गया। स्वरांजलि के वक्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री माया सिंह, अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल,मंत्री महेन्द्र सिसौदिया, संजीव सिंह भी पहुंचे थे।

बैंड और स्केटिंग करते छात्र आए: नदी गेट से ही स्कूली भैया, बहनों की टोली बैंड लेकर चली तो कई बच्चे स्केटिंग करते हुए भी आए।

इन्हें तलाशती रही हर आंख

स्वरांजलि के दौरान उपस्थित जनसमुदाय मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को तलाश रहा, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वे नहीं आ सकी।

15 मिनट में पूरी हुई पूजा

शनिवार को देवघर में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया परिवार सहित पूजा करने देवघर पहुंचे और पुरोहितों की मौजूदगी पूजा अर्चना कराई गई । 15मिनट तक चली पूजा के दौरान जैसे ही उन्होंने लोबान जलाकर धुंआ छोड़ा है तभी बाबा की गद्दी से दो फूल सिंधिया की झोली में आकर गिरे। इसी प्रसाद के मिलते ही पूजा संपन्न हो गई। बाल खांडे ने बताया कि एक फूल केन्द्रीय मंत्री और दूसरा फूल उनकी धर्मपत्नी को बाबा ने प्रसाद स्वरूप दिया है।