आईसीयू पहुंचे सीएमएचओ, एसी ठीक करने बुलाए जाएंगे लोकल टेक्नीशियन
जबलपुर। जिला अस्पताल के सर्जिकल व मेडिसिन आईसीयू में बंद पड़े एसी को ठीक करने के लिए अब लोकल टेक्नीशियनों की टीम बुलाई जाए। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने आईसीयू के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को दिए। प्रबंधन के मुताबिक दोनों वार्डों में करीब 20 से ज्यादा गंभीर मरीज उपचार करा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा परेशानी सर्जिकल आईसीयू में भर्ती मरीजों को हो रही है, जहां पर 16 मरीज भर्ती है।
गौरतलब है कि ‘आईसीयू के सभी एसी खराब, घर से पंखा ला रहे मरीज’ शीर्षक से मरीजों की समस्या को पीपुल्स समाचार के 15 मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सीएमएचओ अपनी पूरी टीम के साथ आईसीयू का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
बजट के लिए कलेक्टर से ली जाएगी अनुमति
निरीक्षण के दौरान खराब सेंट्रल एसी में बड़े खर्च होने की संभावना को देखते हुए सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि वे बजट के लिए कलेक्टर से अनुमति लें। मरीजों की इस समस्या का समाधान जितनी जल्दी से जल्दी हो इस पर काम करना जरूरी है।
वार्डों में भर्ती मरीजों ने कहा, जल्द दिलाएं गर्मी से राहत
सीएमएचओ ने सर्जिकल व मेडिसिन आईसीयू के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस पर मरीजों के परिजनों ने स्वास्थ्य सेवाएं तो ठीक है पर सर जल्द गर्मी से राहत दिला दीजिए। मरीजों की पीड़ा सुनने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इस समस्या से राहत दिला दी जाएगी।