सीएम ने बुधनी मेडिकल कॉलेज, भेरूंदा-बुधनी- रेहटी एनएच और रेलवे ब्रिज का भूमिपूजन किया

सीएम ने बुधनी मेडिकल कॉलेज, भेरूंदा-बुधनी- रेहटी एनएच और रेलवे ब्रिज का भूमिपूजन किया

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में आज बुधनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। मुख्यमंत्री ने बुधनी में एक अन्य कार्यक्रम में विकास पर्व के तहत 714 करोड़ 91 लाख की लागत वाले 500 बिस्तर के मेडिकल कॉलेज, 284 करोड़ 16 लाख लागत के बुधनी-भेरूंदा-रेहटी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और रेलवे अंडर ब्रिज 8 करोड़ 15 लाख का भूमि- पूजन करने के बाद एक बड़ी जनसभा में संवाद किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह, बेटा कार्तिकेय चौहान तथा सांसद रमाकांत भार्गव शामिल हुए।

ये घोषणाएं कीं

♦ बुधनी में बनेगा 715 करोड़ की लागत से 500 बिस्तरीय मेडिकल कॉलेज। नर्सिंग कॉलेज भी खुलेगा।

♦ बुधनी-भेरूंदा-रेहटी राष्ट्रीय राजमार्ग का 284 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण।

♦ 8 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत का रेलवे अंडर ब्रिज बनेगा।