सीएम ने की संस्कारधानी में बड़ी घोषणा: अविवाहित बहनें भी बनेंगी लाड़ली
जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जबलपुर में पश्चिम व केंट क्षेत्र में जनआशीर्वाद यात्रा निकाली। हालाकि वे अपने निर्धारित कार्यक्रम से ढाई घंटे विलंब से पहुंचे मगर बड़ी संख्या में जनता उनकी राह देख रही थी। अपने अनोखे अंदाज में उन्होंने उपस्थित जनता का मन मोह लिया। उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं की हैं जिसमें अविवाहित बहनों को भी लाड़ली बहना योजना में शामिल किए जाने तथा मेडिकल प्रवेश में नीट की परीक्षा में प्राईवेट व अन्य तथा सरकारी स्कूलों की दो मैरिट लिस्ट बनाए जाने का निर्णय लिया इसमें सरकारी स्कूल के मैरिट के छात्रों को नीट में 5 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका भाव-भीना स्वागत जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। इसके उपरांत वे सीधे गढ़ा स्थित गौतम मढ़िया पहुंचे जहां उनका इंतजार हो रहा था। यहां पहुंचकर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का अभिनंदन कर अपनी चिरपरिचित शैली में संबोधन प्रारंभ किया। उन्होंने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में पाप ही पाप किए हैं। हमारी कई योजनाओं को बंद कर दिया गया। किसानों को ऋण माफी के नाम पर छला गया,विवाह योजना संपन्न करवाकर पैसे नहीं दिए। छात्रों से लैपटाप छीन लिए।
रोता मुख्यमंत्री अच्छा लगता है क्या?
कमलनाथ मुख्यमंत्री रहते हर बात में कहते थे मेरे पास तो पैसे ही नहीं हैं,रोता हुआ मुख्यमंत्री अच्छा लगता है क्या? मैं तो कहता हूं मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। लाड़ली बहनों,तुम्हारी संख्या 1 करोड़ 21 लाख हो गई है,पहले मैंने 1- 1 हजार रुपए डाले फिर अब 1250 डाले इसके बाद इसे 3 हजार तक करूंगा।
गरीब के बच्चों को बनाऊंगा डॉक्टर
मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अब नीट के माध्यम से 12 की दो मैरिट लिस्ट तैयार करवाई जाएंगी एक तो प्राईवेट व अन्य स्कूल होंगे दूसरे सरकारी स्कूल शामिल होंगे। इनमें से सरकारी स्कूल के मेरिट में आने वाले छात्रों को नीट परीक्षा में 5 प्रतिशत का आरक्षण देंगे। गरीब भाईयों आप चिंता न करना आपके बच्चों को उनका मामा डॉक्टर बनवाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी में ही होती थी इसे अब हिन्दी में कर दिया गया है।
अविवाहित बहनों चिंता मत करो, भाई है
उन्होंने अविवाहित बहनों के लिए जबलपुर से महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अब लाड़ली बहना योजना में अविवाहित बहनें जिनका पंजीयन के समय तक विवाह नहीं हुआ था और बाद में हुआ के नाम भी जोड़े जाएंगे।
आप नेता डॉ. मुकेश जायसवाल नजर बंद
शहर में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रवास के दौरान आप के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. मुकेश जायसवाल को प्रशासन ने मदन महल स्थित कार्यालय में नजर बंद कर दिया। डॉ. जायसवाल दो दिन पहले एकलव्य छात्रावास रामपुर में हुई घटना को लेकर दोषियों के ऊपर मुकदमा दर्ज की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा जब सच का सामना करने की बात आती है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सच का सामना नहीं करते। उन्होंने कहा कि मेरी भाजपा के घोषणा वीर मुख्यमंत्री से मांग की है कि एकलव्य आदिवासी छात्रावास में दोषियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए।
कांग्रेस नेता शिव यादव ज्ञापन देने से पहले ही गिरफ्तार
लक्ष्मी नारायण स्कूल रांझी को सीएम राइस स्कूल में परिवर्तन करने के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते है कि विश्वविद्यालय के छात्र और नेताओं इसे लेकर आंदोलन भी किया गया था। जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ज्ञापन के साथ अपनी बात सीएम शिवराज से रखने जा रहे थे।
चौतरफा जाम के नजारे
सीएम के प्रवास के दौरान घंटों पहले से पुलिस ने रोड ब्लॉक कर दिए इसके चलते चारों ओर जाम ही जाम के नजारे नजर आए। लिंक रोड से कछपुरा ओवर ब्रिज पर प्रवेश 5 बजे से रोक दिया गया। गौतम मढ़िया पर आयोजन स्थल के आसपास से रोड ब्लॉक कर दिए गए। इसी तरह मदनमहल अंडरब्रिज में भी भारी जाम घंटो लगा रहा। इसके अतिरिक्त जनआशीर्वाद यात्रा रूट पर भी लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई।
जनआशीर्वाद यात्रा का हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री रथ में सवार होकर जनआशीर्वाद लेने जिन-जिन मार्गों से गुजरे जनता का भारी उत्साह दिखा। वहीं जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। पश्चिम क्षेत्र में रथ पर सीएम के साथ सांसद राकेश सिंह, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ह रेन्द्र जीत सिंह बब्बू,अभिलाष पांडे आदि नजर आए। वहीं केंट में विधायक अशोक रोहाणी,ननि अध्यक्ष रिंकू विज आदि भाजपा नेता शामिल रहे।