सीएम ने 70 हजार हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, 6.81 लाख आवास हुए तैयार

सीएम ने 70 हजार हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, 6.81 लाख आवास हुए तैयार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम आवास योजना शहरी के अंतर्गत 70 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने सिंगल क्लिक से 30 हजार हितग्राहियों को 300 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। सीएम ने बताया कि चुंगी क्षतिपूर्ति की 195.56 करोड़ की राशि निकायों को जारी कर दी है। प्रदेश में 9 लाख 54 हजार स्वीकृत आवासों में से 6 लाख 81 हजार आवास बन गए हैं।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

  • संवाद : पीएम आवास योजना के 3 हितग्राहियों अंजली यादव नलखेड़ा, विष्णु कुमार धार और नरसिंहपुर की लता बाई से संवाद किया। 
  • पुरस्कार : योजना में समग्र प्रगति के आधार पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले ननि देवास, नपा सनावद और बेगमगंज एवं नगर परिषद बदरवास, ओंकारेश्वर और बंडा को पुरस्कार। 
  • प्रदर्शन : जून में सर्वोत्तम प्रदर्शन वाले निकायों देवास, बड़वानी, गोहदें, बदरवास, कुक्षी, उन्हेल को पुरस्कार। 
  • आवास आवंटन : कोकता ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल के 5 हितग्राहियों को आवास आवंटन प्रमाण-पत्र दिए गए।

पहली बार 32 हजार कर्मचारियों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान :

मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 35 वर्ष अथवा इससे अधिक अवधि की सेवा होने पर चतुर्थ समयमान वेतन का लाभ मिलेगा। ये वेतनमान इसी वर्ष 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। इससे शासन के खजाने पर 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। मप्र में पहली बार कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुए कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। प्रदेश के 32 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।