सीएम ने किया अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण

सीएम ने किया अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 22 करोड़ की लागत से बनाए गए अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लोकार्पण किया। यहां तैराकों को प्रशिक्षण मिल सकेगा। यह शहर का तीसरा स्विमिंग पूल होगा। वर्तमान में नेहरू पार्क और तरण पुष्कर स्विमिंग पूल है। अगले माह विश्रामबाग का स्विमिंग पूल भी शुरू जाएगा। प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि पीपल्याहाना में सर्वसुविधा युक्त पूल का निर्माण किया गया है। यह शहर का पहला ऐसा स्विमिंग पूल है, जहां महिलाएं भी स्विमिंग कर सकेंगी। तैराकी स्पर्धा में भाग लेने वाले तैराकों को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लंबे समय से शहर में स्विमिंग पूल की मांग उठ रही थी, जो इसके बाद खत्म हो गई है। पूल के साथ सीएम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच की टीपीएस 9 में 65.69 करोड़ से सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। यह सड़क 9 मीटर चौड़ी और 30 मीटर लंबी होगी। एमआर 9 पर 10 स्ट्रीट पोल लगाए जाएंगे। मूसाखेड़ी में 18.51 करोड़ से सीएम राइज स्कूल, कनाड़िया से बिचौली हप्सी तक स्ट्रीट लाइट लगाने, टीपीएस 5 में 94.91 करोड से 92 मीटर लंबी तथा 12 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।