सीएम ने हुकुमचंद मिल के मजदूरों को सौंपा 217 करोड़ रुपए का चेक

सीएम ने हुकुमचंद मिल के मजदूरों को सौंपा 217 करोड़ रुपए का चेक

इंदौर। दिसंबर की लड़ाई दिसंबर में ही खत्म होगी ये शायद हुकुमचंद मिल मजदूरों ने कभी नहीं सोचा होगा। दरअसल 12 दिसंबर 1991 को बंद हुई मिल का पैसा मजदूरों को 25 दिसंबर 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों प्राप्त हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर इंदौर में 'मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े। प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर मिल मजदूरों की दी जाने वाली राशि की प्रक्रिया का शुभारंभ किया, इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों और लिक्विडेटर को 217 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। 

‘इंदौर के विकास में कपड़ा उद्योग की अहम भूमिका’ पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता और स्वाद के लिए मशहूर इंदौर कई क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। इंदौर के विकास में यहां के कपड़ा उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यहां के 100 साल पुराने महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट के इतिहास से सब परिचित हैं। शहर की पहली कॉटन मिल की स्थापना होलकर राजघराने ने की थी।

मोदी के शासन में मजदूरों की कठिनाइयां घटीं’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में गरीब मजदूरों की कठिनाइयां कम हुई हैं। उज्जैन की विनोद-विमल मिल का मामला भी इसी प्रकार से उलझा था। उन्होंने रेडक्रॉस में डोनेशन हेतु रेडक्रॉस एप का भी शुभारंभ किया। उन्होंने एशियन मिक्स्ड मार्शल आर्ट में खिलाड़ी सुरभि का सम्मान किया।

कई योजनाओं की शुरुआत

  1.  60 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया
  2.  308 करोड़ से जलूद में बनाया जा रहा है यह सौर ऊर्जा प्लांट
  3.  220 एकड़ की भूमि पर बनकर तैयार होगा सौर ऊर्जा प्लांट
  4.  429 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण सीएम द्वारा
  5.  175 दिव्यांगजनों को रेट्रोफिटेड स्कूटी वितरित सीएम डॉ. मोहन यादव ने की

आज का यह कार्यक्रम श्रमिक भाई-बहनों की वर्षों की तपस्या, सपनों और संकल्पों का परिणाम है। मैं आपके धैर्य के आगे नतमस्तक हूं। - पीएम नरेंद्र मोदी 

पूर्व पीएम वाजपेयी को इंदौर की छप्पन दुकान की चाट प्रिय थी। वे कहते थे कि मैं मूलत: मालवी व्यक्ति हूं। -डॉ. मोहन यादव, सीएम