सीएम ने लाड़ली बहनों को दी तीसरी किस्त, 27 को देंगे और सौगातें

सीएम ने लाड़ली बहनों को दी तीसरी किस्त, 27 को देंगे और सौगातें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को 27 अगस्त के दिन राखी का उपहार देंगे। यह संकेत उन्होंने गुरुवार को रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में दिए। सीएम ने यहां तीसरी किस्त के तौर पर 1,209 करोड़ रुपए बहनों के खातों में ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा, जैसे ही पैसे का इंतजाम होगा, एक हजार से बढ़ाकर धीरे- धीरे तीन हजार रुपए दूंगा। संभावना है कि मुख्यमंत्री बहनों को रक्षा बंधन के तीन दिन पहले एक हजार रुपए मासिक को बढ़ाकर 1,250 रुपए कर सकते हैं। यह भी संभावना है कि बहनों को गैस सिलेंडर पर बड़ी रियायत दे सकते हैं। उन्होंने आहार योजना में 1.81 लाख महिला हितग्राहियों के खाते में भी राशि ट्रांसफर की।