सीएम ने 1.31 करोड़ बहनों को पहुंचाए 1269 करोड़ रु., 387 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

सीएम ने 1.31 करोड़ बहनों को पहुंचाए 1269 करोड़ रु., 387 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से पूछा कि कांग्रेसी पानी पी-पीकर मुझे गाली देते हैं, कोई उनके साथ जाएगा क्या? साथ ही कहा कि अब मैं नहीं मेरे लिए बहनें काम करेंगी, क्योंकि लाड़ली बहना योजना केवल योजना भर नहीं है, यह महिलाओं की जिंदगी बदलकर खुशी भरने व आंखों में आंसू न रहने देने का आंदोलन व संकल्प है। उन्होंने साथ ही कहा कि रक्षाबंधन पर 250 रुपए बहनों को पहुंचाए थे। अब अक्टूबर से खाते में 1250 रुपए आएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर की 1.31 करोड़ बहनों के खातों में 1269 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक कर पहुंचाई। साथ ही ग्वालियर के लिए 387 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कर पात्रता एप्लीकेशन मोबाइल एप का शुभारंभ किया। फूलबाग मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने भाषण की शुरुआत फूलों का तारों का सबका कहना है... गीत गाते हुए की।

परिवार अब 1.31 करोड़ बहनों का हो गया

सीएम ने कहा कि यह बताते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि मेरी लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है। 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रैक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्हें भी जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का परिवार बन गया है।

अचलेश्वर से नदी गेट तक जनदर्शन यात्रा

इस अवसर पर यहां के अचलेश्वर महादेव मंदिर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूजा कर जनदर्शन यात्रा शुरू की। यह यात्रा दो किलोमीटर चलकर नदी गेट तक पहुंची। यात्रा का स्वागत संगठन के नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

यह भी रहा खास

  • मुख्यमंत्री के रैंप वाले स्टेज से कार्यक्रम में मौजूद बहनों पर फूलों की वर्षा की। 
  • वहीं मंच पर मुख्यमंत्री द्वारा कन्या पूजन के बाद लाड़ली बहनों ने उनकी नजर उतारी । 
  • मुख्यमंत्री ने चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट में कम पड़ने वाली राशि देने की घोषणा की।

तोमर बोले - महिला हित में हैं क्रांतिकारी योजनाएं

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महिला सृष्टि की जनक होती है। इस बात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समझा है और महिलाओं के कल्याण को ध्यान में रखकर मानस म्मान व सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना जैसी क्रांतिकारी योजना शुरू की है। लाड़ली बहना की राशि 3 हजार करने का निर्णय संवेदनशीलता का परिचायक है।

विकास की दौड़ में बनी है राष्ट्रीय पहचान : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास की दौड़ में मध्यप्रदेश की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कायम की है। वहीं, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटी लखपति बनकर पैदा हो रही हैं। उन्होंने चंबल प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ की राशि देने पर आभार जताते हुए ग्रामीण क्षेत्र के 6 वार्डों में पेयजल समाधान के लिए 600 करोड़ की राशि मांगी।