मेले का शुभारंभ सीएम, तोमर व सिंधिया आज करेंगे, रिकार्ड कारोबार की उम्मीद

मेले का शुभारंभ सीएम, तोमर व सिंधिया आज करेंगे, रिकार्ड कारोबार की उम्मीद

ग्वालियर। व्यापार मेले का औपचारिक शुभारंभ गुरुवार को शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। व्यापार मेले का कार्यक्रम फाइनल होते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मेला प्राधिकरण के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए। इसके साथ ही मेले में वाहनों की छूट मिलने के कारण व्यापारियों के साथ ही प्राधिकरण को भी उम्मीद है कि 20 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में इस साल रिकार्ड कारोबार होगा।

इसके साथ ही गत वर्षों की तरह इस साल मेला अवधि के दौरान वाहनों की खरीद पर आरटीओ की छूट की घोषणा होने के बाद वाहन विक्रेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। मेला प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक मेले को लेकर पहले से ही वाहन विक्रेताओं द्वारा दुकानें बुक करा रखी थीं, लेकिन आवंटन नहीं करा रहे थे, दो दिनों में वाहन विक्रेताओं को 80 दुकानें आवंटित हो चुकी हैं, यह कार्य जारी रहेगा। मेले में गत वर्ष 90 वाहन विक्रेताओं ने 112 दुकानें ली थीं। इसके साथ ही मेले में वाहनों के शोरूम लगाने का काम अब काफी तेज गति से चल रहा है और शोरूम बनने में एक सप्ताह का समय और लग सकता है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर भी व्यापार में चार चांद लगाने वाला है, यहां पर भी शोरूम बनाने का काम चल रहा है।

7 हजार गाड़ियों की हुई प्री बुकिंग

मेले में गत वर्ष सबसे अधिक व्यापार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ था। ऑटोमोबाइल कारोबारी हरिकांत समाधिया ने बताया कि गत वर्ष 22,747 वाहन बिके थे, जिसमें 10757 चार पहिया वाहन बिके थे और सरकार को 76 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिला था, इस साल 25 हजार से अधिक वाहन बिकने की उम्मीद है। कारोबारियों की मानें मेले में मिलने वाली छूट के इंतजार की वजह से 6 से 7 हजार वाहनों की पहले ही एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

व्यापारी अव्यवस्थाओं को लेकर चिंतित

व्यापार मेले का शुभारंभ भले ही गुरुवार की शाम होने जा रहा है, कारोबारियों के आगे मेले में जारी अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता है, क्योंकि व्यापारियों का आरोप है कि प्राधिकरण अभी तक व्यवस्थाएं नहीं कर पाया है। मेला परिसर में नई रोड तो दूर की बात यहां पर सड़कों में मौजूद गड्ढों पर पेच रिपेयरिंग तक नहीं हुई है, साथ ही सीवर की समस्या बरकरार है, इसके साथ ही असामाजिक तत्वों से भी अभी तक मेले को निजात नहीं मिली है। इसी के चलते व्यापारी मेले को लेकर आर्थिक पैकेज की डिमांड कर रहे हैं।