प्रीतम लोधी से बोले सीएम शिवराज, चलो अपन मिलकर पौधा लगाते हैं
ग्वालियर। भाजपा से निष्कासित और घर वापसी के लिए बेचैन प्रीतम लोधी भोपाल में जिस दिन पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मिलने पहुंचे उसी समय सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उमा से मिलने पहुंचे थे। प्रीतम को देखते ही सीएम बोले -और कहो, क्या हाल है, चलो अपन मिलकर पौधा लगाते हैं फिर दोनों ने एक साथ उमा के निवास पर ही पौधा रोपित किया।
प्रीतम लोधी कहते हैं कि पिछौर में रद्द हुई सभा के बारे में अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उमा के निवास पर घर वापसी को लेकर निर्णायक बात हो गई है। प्रीतम का कहना है कि अभी पिछौर में सीएम के कार्यक्रम को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। मालूम हो कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ प्रीतम ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी, इस पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने लोधी को निष्कासित कर दिया था।