सीएम शिवराज सिंह ने मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया

सीएम शिवराज सिंह ने मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया

भोपाल/सीधी। मप्र की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7,250 रुपए मानदेय दिया जाएगा, सहायिकाओं को 6,500 रुपए महीने दिए जाएंगे। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के दौरान किया। सीएम ने यहां 176 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय में जनदर्शन यात्रा और लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान कहा कि लोक सेवा केंद्रों में अभी 40 रुपए देने पड़ते हैं, इसे घटाकर 20 रु. कर दिया जाएगा।

सीधी जिले के लिए ये घोषणाएं कीं 

  • सेमरिया को नगर परिषद बनाया जाएगा
  • सीधी में एक और सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा 
  • हनुमानगढ़ उप तहसील को तहसील बनाया जाएगा 
  • 35 गांवों में लिμट इरीगेशन से खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा

अब प्रदेश में 31 मेडिकल कॉलेज :

सीएम बताया कि 2003 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज ही थे। आज प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 31 हो रही है। नए मप्र के निर्माण का संकल्प दिलाते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस से बचकर रहना।