सीजेआई ने वकील को लगाई फटकार बोले- मेरे अधिकारों से खिलवाड़ न करें

सीजेआई ने वकील को लगाई फटकार बोले- मेरे अधिकारों से खिलवाड़ न करें

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार सुबह कुछ ऐसा हुआ कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ नाराज हो गए। उन्होंने प्रक्रिया से खिलवाड़ की कोशिश करने वाले एक वकील को फटकार लगा दी। सीजेआई चंद्रचूड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए वकील से कहा कि मेरे अधिकार के साथ खिलवाड़ मत करो। हर सुबह सीजेआई की अगुआई वाली बेंच सुप्रीम कोर्ट की विभिन्न बेंचों के सामने मामलों की तत्काल लिस्टिंग के लिए औसतन 100 मामलों की सुनवाई करती है। मंगलवार को जब सीजेआई की बेंच ऐसा कर रही थी, तभी एक वकील ने जल्द तारीख पाने के लिए मामले का उल्लेख किया। जबकि, वह मामला पहले ही 17 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर रखा था। मना करने पर जब वकील नहीं माना तो सीजेआई को गुस्सा आ गया।

मेरे साथ ये चाल मत चलिए

वकील ने कहा कि मुझे माफ करें और अगर इजाजत हो तो मैं दूसरी बेंच के सामने इसका जिक्र कर सकता हूं। इस पर सीजेआई ने कहा कि आप भी मुझे क्षमा करें, लेकिन मेरे अधिकार के साथ खिलवाड़ न करें। मेरे साथ ये चाल मत चलिए। आप जल्दी तारीख के लिए यहां और फिर कहीं और इसका उल्लेख नहीं कर सकते। सीजेआई ने कहा कि हम 17 अप्रैल की तारीख दे रहे हैं और यह उसी दिन सुना जाएगा।