सीबीएसई टॉपर्स स्टूडेंट्स को भी अगले साल से दिए जाएंगे लैपटॉप : शिवराज

मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों के खातों में ट्रांसफर की लैपटॉप की राशि

सीबीएसई टॉपर्स स्टूडेंट्स को भी अगले साल से दिए जाएंगे लैपटॉप : शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अगले साल से एमपी बोर्ड के साथ सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप देगी। 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्र-छात्राएं इस योजना में शामिल होंगे। इसके साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के टॉपर को अगले साल से ई-स्कूटी भी दे जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजधानी के लाल परेड मैदान पर प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25- 25 हजार रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। उन्होंने प्रतीक स्वरूप संभाग के टॉपर विद्यार्थियों को चेक भी दिए। कार्यक्रम में 78,641 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद थे।

भोपाल संभाग के 12 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए

कार्यक्रम में भोपाल जिले के 3,693 टॉपर सहित संभाग के करीब 12 हजार स्टूडेंट शामिल हुए। इसके अलावा 47 जिलों से एक-एक टॉपर और एक-एक टीचर को बुलाया गया था। बारिश के मौसम को देखते हुए हर संभाग में एक साथ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां स्थानीय जनप्रतिधियों के हाथों सम्मान के साथ मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।

छात्रा बोली-मेरे पापा किसान हैं, यह राशि कॉलेज की पढ़ाई में सहायक होगी

मुझे 12वीं कक्षा में टॉप करने पर जितनी खुशी हुई, उससे ज्यादा खुशी लाल परेड ग्राउंड में समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों से चैक लेकर हुई है। यह कहना है एक्सीलेंस स्कूल की टॉपर छात्रा सोनाक्षी परमार का। उन्होंने बताया कि मेरे पापा किसान हैं। वह कॉलेज की फीस कितनी परेशानी से दे रहे हैं, मुझे मालूम है। ऐसे में यह लैपटॉप की राशि आगे की पढ़ाई में लगाऊंगी। इस मौके पर प्रदेशभर के संभागों में 12वीं के टॉपर स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री ने लैपटॉप राशि के चेक और प्रशस्ति पत्र दिए। भोपाल संभाग में टॉपर करने वाली छात्रा सोनाक्षी ने 12वीं में 97.4 फीसदी अंक पाए हैं। सोनाक्षी ने बताया कि कॉलेज में लैपटॉप से पढ़ाई की बहुत जरूरत महसूस हो रही थी। पापा ने एडमिशन के साथ ही लैपटॉप भी खरीदकर दिया है। इसलिए मैं इस राशि का आगे की पढ़ाई में इस्तेमाल कर पापा का बोझ कुछ हल्का करूंगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणाएं कीं

♦ विद्यार्थियों को मजबूरी में बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ने देंगे।

♦ इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य विशेष अध्ययन के क्षेत्रों में जाने के इच्छुक प्रतिभाशाली बच्चों की फीस सरकार भरेगी।

♦ शिक्षा की गुणवत्ता मुख्य लक्ष्य, इसके हरसंभव प्रयास होंगे।

♦ युवाओं के लिए नौकरियां, स्वरोज गार और प्रशिक्षण के साथ कमाई का अवसर देंगे।