जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल को CBI का नोटिस
नई दिल्ली। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बीमा घोटाले में समन भेजा है। जम्मू- कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई मेरे द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के संबंध में पूछताछ करना चाहती है। उन्होंने ट्वीट किया- मैंने सच बोलकर लोगों के पा उजागर किए हैं। शायद, इसलिए बुलावा अया है। सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल को 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है।
ये है मामला
17 अक्टूबर 2021 को राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम में मलिक ने कहा था कि कश्मीर जाने के बाद मेरे पास दो फाइलें आर्इं। एक अंबानी की और दूसरी आरएसएस से जुड़े एक शख्स की थी, जो पिछली महबूबा मुμती और बीजेपी की गठबंधन सरकार में मंत्री थे। मुझे सचिवों ने सूचना दी कि इसमें घोटाला है और फिर मैंने बारी-बारी से दोनों डील रद्द कर दीं। सचिवों ने मुझसे कहा कि दोनों फाइलों के लिए 150-150 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। लेकिन, मैंने उनसे कहा कि मैं पांच कुर्ता-पायजामे के साथ आया हूं और उसी के साथ यहां से चला जाऊंगा।