कैट और मेटा 10 मिलियन व्यापारियों को डिजिटल बनाएंगे
जबलपुर। देश भर में छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने के प्रयास में, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और वैश्विक कंपनी मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप द्वारा अपनी पार्टनरशिप में एक बड़ा आयाम देते हुए देश में 10 मिलियन स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल रूप से प्रशिक्षित और कुशल बनाने का शुक्रवार को दोनों ने संयुक्त रूप से ऐलान किया ।साझेदारी का लक्ष्य सभी 29 भारतीय राज्यों में 11 भारतीय भाषाओं में हाइपर-स्थानीय डिजिटल प्रशिक्षण के साथ व्यवसायों के लिए विकास के अवसरों को उजागर करने के लिए डिजिटलीकरण प्रयासों को अंतिम व्यापारी तक पहुंचाना है ।
कैट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन ने कहा कि हम उद्यमियों और छोटे व्यवसायों को आगे के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने में मदद करना चाहते हैं और भारत के टेक के केंद्र में बने रहना चाहते हैं। जितेंद्र पचोरी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि यह साझेदारी 25,000 व्यापारियों को मेटा स्मॉल बिजनेस अकादमी तक पहुंच प्रदान करके व्यापारिक समुदाय के लिए कैट के डिजिटल कौशल चार्टर को भी गति देगी। दीपक सेठी प्रदेश सचिव ने बताया कि मेटा स्मॉल बिजनेस अकादमी द्वारा प्रमाणन विशेष रूप से नए उद्यमियों और विपणक को मेटा ऐप्स पर बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग कौशल हासिल करने में मदद करेगा।
श्सीमा सिंह चौहान प्रदेश महिला विंग कार्यकारिणी सदस्य इनका कहना है कि समय आ चुका है महिलाओं को भी इस प्लेटफार्म पर बहुत कुछ सीखना चाहिए कि वह अपने व्यापार को किस तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जा सकेंगे और प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यवसाय कर सकेंगे। रोहित खटवानी जबलपुर जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम को पूरे भारत में एमएसएमई तक पहुंचने में सक्षम बनाने के लिए, पाठ्यक्रम मॉड्यूल और परीक्षा सात भाषाओं - हिंदी, अंग्रेजी,मराठी, बंगाली, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध हैं। मनु शरत तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छोटे बड़े सभी व्यवसायिक को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा की किस तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म मैं अपना व्यापार किया जाए सके।